Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी का ये अवतार देखा क्या, बड़ा धांसू है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 27 May 2018 09:28 AM (IST)

    सनी पहले ही कह चुकी हैं कि वो इस फिल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित रही हैं क्योंकि इस फिल्म में उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिलने वाला है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सनी लियोनी का ये अवतार देखा क्या, बड़ा धांसू है

    मुंबई। सनी लियोनी का अतीत भले ही कुछ भी रहा हो लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर नाम कमाया। हिंदी और साऊथ में आइटम सॉंग किये और बॉलीवुड में लीड रोल भी और अब वो तैयार हैं वीरमादेवी बन कर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सनी अब तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।वैसे उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में कई गाने किये हैं लेकिन ये उनका पहला बड़ा रोल होगा। फिल्म वीरमादेवी का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें उनके कई पोस्टर हैं l एक लुक सिर्फ़ उनकी आंखें दिख रही हैं। माथे पर बिंदी है और हाथ में तलवार। लेकिन दूसरे पोस्टर देख कर आपको लगेगा की सनी अब लेडी बाहुबली बनने जा रही हैं l ये एक पीरियड ड्रामा है जिसमें सनी योद्धा की भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें विशेष तौर पर तलवारबाज़ी और घुड़सवारी सिखाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन वडीवयुदाईयन कर रहे हैं। सात फरवरी को शुरू हुई इस फिल्म को मेगा बजट फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म को साऊथ की चारों भाषाओँ में रिलीज़ किया जाएगा।

    सनी पहले ही कह चुकी हैं कि वो इस फिल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित रही हैं क्योंकि इस फिल्म में उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिलने वाला है। एक्शन स्टंट्स करने में भी उन्हें बड़ा मज़ा आता है। बताया जाता है कि ये फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।

    कुछ समय पहले सनी लियोनी ने जब जुड़वा बच्चों की  माँ बनने की ख़बर सोशल मीडिया में साझा की तो हैरानी हो गई  l सरोगेसी के जरिये उनके परिवार में दो बेटों का आगमन हुआ।  दरअसल सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने पिछले साल एक लड़की को एडॉप्ट किया था, जिसका नाम निशा कौर वेबर है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिये सनी ने अपने पति डेनियल और तीनों बच्चों के साथ फोटो शेयर की तो सब चौंक गए। लेकिन इस फोटो के साथ सनी ने पोस्ट भी लिख कर बताया कि उनके घर में दो नए मेहमान आये हैं।

    इसकी प्लानिंग पिछले साल जून में की गई थी और कुछ हफ़्तों पहले दोनों बच्चों का जन्म हुआ है। उनका नाम नूह और अशर रखा गया है। सनी ने लिखा कि 21 जून 2017 को ही उन्हें और उनके पति को ये जानकारी मिल चुकी थी कि जल्द ही अब वो तीन बच्चों की माँ कहलाएंगी। अब हमारा परिवार पूरा हो गया हैl सनी और डेनियल ने दो साल की निशा को पिछले साल गोद लिया था। निशा कौर, महाराष्ट्र के लातूर में पैदा हुई थीं।

    यह भी पढ़ें: Box Office पर राज़ी की दमदार हफ़्ता वसूली, इस वजह से टॉप 5 फिल्मों में शामिल