Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा को लेकर आ गई ये बड़ी ख़बर, करेंगी दूसरा हॉलीवुड धमाका

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 11:45 AM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी और उसके बाद से वो लगातार हनीमून ट्रिप पर हैं l ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा को लेकर आ गई ये बड़ी ख़बर, करेंगी दूसरा हॉलीवुड धमाका

    मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दो साल के हॉलीवुड में धाक जमा रखी है और अब वो फिर से तैयार हैं अपनी नई फिल्म इज़ट इट रोमांटिक के साथ जिसे वर्ल्डवाइड रिलीज़ के बाद वेब पर भी तुरंत रिलीज़ कर दिया जाएगा  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक इज़ट इट रोमांटिक, 13 फरवरी को रिलीज़ हो रही प्रियंका की ये फिल्म 28 फरवरी से नेटफ्लिक्स के जरिये दिखाई जायेगी l नेटफ्लिक्स ने इसे अमेरिका और कनाडा को छोड़ कर दुनिया के बाकी भागों में रिलीज़ करने के फैसला किया है l इस फिल्म में उनके साथ रेबेल विल्सन, लीमा हेमस्वर्थ और एडम डेविन ने काम किया है l 

     

    हाल ही में  फिल्म इज़ंट इट रोमांटिक ? से उनका पहला लुक जारी किया गया है । इज़ंट इट रोमांटिक, हॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे टॉड स्ट्रॉस शुल्सन डायरेक्ट कर रहे हैं। Isn't It Romantic में प्रियंका योग दूत बन कर लिआम हेम्सवर्थ और रिबेल विल्सन जैसे कलाकारों के साथ काम कर रही हैं।

    इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया था। न्यूयार्क शहर की एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है । ये फिल्म इस साल वेलंटाइन डे के मौके पर 13 फरवरी को रिलीज़ होगी ।

    निक और प्रियंका ने अमेरिका में निक की फैमिली के साथ क्रिसमस मनाया था फिर लंदन होते हुए ये दोनों अब स्विट्जरलैंड में नये साल का स्वागत करने पहुंचे। प्रियंका काफी खुश दिखीं और उन्होंने निक के लिए सोशल मीडिया पर लिखा कि प्लेनेट के मोस्ट स्टाइलिश मैन को किस करके सम्मानित फील कर रही हूं। भगवान हमेशा इस स्टाइल को बनाए रखे।

    कुछ समय पहले प्रियंका ने एक मैग्जीन के इंटरव्यू में कहा था कि भगवान की इच्छा के आगे इंसान की कुछ नहीं चलती l इसलिए मैं कोई चांस नहीं लेना चाहतीl हमारे बच्चे जरुर होंगे लेकिन समय आने पर l ये होगा जरूर लेकिन अगले दस साल के भीतर या शायद उससे पहले भी l मुझे बच्चों से बहुत प्यार है और मुझे माँ बनना है l

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #priyankachopra with #adamdevine on the set of the upcoming movie "Isn't It Romantic?" today 💗🌸 - #بريانكا_تشوبرا مع الممثل ادم ديفين في كواليس الفيلم الامريكي القادم "isn't it romantic" اليوم 💗🌸 - عرفت المشهدد😌😌 ايزابيلا كانت تاكل و غصت و جا الاستاذ ينقذها💗 اهم شي ان كلنا كنا نبي ليام حبيبها و لكن وللاسف الشديد شكل هذا حبيبها بالفلم - - #queenofbollywood#queenofhearts#queenpri##Bollywood#priyanka#بوليوود#quantico #quan2co#isntitromantic

    A post shared by Perfection Is?! PeeCee👑 (@priyanka.news) on

    प्रियंका को अब अपने बचे हुए कामों में सबसे पहले शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिंक को पूरा करना है। एक रियर डिज़ीज से ग्रसित लड़की की कहानी पर बनी इस फिल्म में ज़ाहिर वसीम वो रोल निभा रही हैं। फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं। प्रियंका ने इसके अलावा को फिल्म ऑफिशियल साइन नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में वो कोठेवाली के किरदार में हैं।

    यह भी पढ़ें: कंगना ने 16 की उम्र में यौन शोषण के ख़िलाफ़ की थी FIR, रानी को दिया ये जवाब