Firoz Khan Death Anniversary: हाथ में सिगार, सिर पर हैट, पैरों में बूट...फिरोज खान यूं बने बॉलीवुड के काऊब्वॉय
Firoz Khan Death Anniversary बॉलीवुड के दिग्गद एक्टर फिरोज खान फिल्मों में अपने अलग स्टाइल और जुदा अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी लगभग सभी फिल्मों के साथ कुछ नया करने की कोशिश की जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Firoz Khan Death Anniversary: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान अपनी फिल्म के साथ हमेशा कुछ नया करने के लिए जान जाते हैं। अभिनेता के तौर पर उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया, मगर बतौर फिल्मकार हिंदी सिनेमा में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
फिरोज खान की फिल्मों में क्लासिक हॉलीवुड वेस्टर्न फिल्मों का जबरदस्त प्रभाव दिखता है। फिरोज खान एक एक्टर के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म मेकिंग से जुड़ी लगभग हर बारीकी को उन्होंने अपना हुनर बनाया।
फिरोज खान का तिलिस्मी अंदाज
फिरोज खान बॉलीवुड के पहले फिल्ममेकर हैं, जो काऊब्वॉय स्टाइल भारत में लेकर आए। हॉलीवुड एक्टर क्लिंट ईस्टवुड के निभाए किरदारों को आइडियल काऊब्वॉय की छवि माना जाता है। 1974 में आई फिल्म खोटे सिक्के में फिरोज खान सबसे पहले काऊब्वॉय लुक में नजर आए। सिर पर हैट, लॉन्ग बूट्स, जैकेट और हाथ में जलती हुई सिगार ने फिरोज खान को स्टाइल आइकॉन बना दिया था। उनके स्टाइल ने युवा भारत को बेहद प्रभावित किया।
एक्सपेरिमेंट करने वाले फिरोज
बॉलीवुड को अलग स्टाइल सिखाने वाले फिरोज खान ने 2009 में 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। आज यानी 27 अप्रैल को उनकी डेथ एनिवर्सरी है। बतौर एक्टर उन्होंने हर फिल्म के साथ कुछ यूनिक करने की कोशिश की। धर्मात्मा से लेकर कुर्बानी तक, उनकी कई फिल्में एक्टर के एक्सपेरिमेंट को दर्शाती है। आइए उनकी ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात करते हैं...
धर्मात्मा
इस फिल्म ने फिरोज खान को सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई। धर्मात्मा की अलग बात इसकी शूटिंग लोकेशन है। 48 साल पहले 1975 में रिलीज हुई धर्मात्मा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म बनी जिसकी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी। फिल्म में फिरोज खान के साथ मुख्य भूमिका में हेमा मालिनी, रेखा, प्रेम नाथ, रंजीत, डैनी डेन्जोंगपा थे। धर्मात्मा के म्यूजिक का स्टाइल आधुनिक था, जिसे खूब पसंद किया गया।
खोटे सिक्के
नरेंद्र बेदी के निर्देशन वाली खोटे सिक्के एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें फिरोज खान के साथ डैनी डेन्जोंगपा, रेहाना सुल्तान, अजीत, रंजीत और सत्येन कप्पू जैसे स्टार्स शामिल थे। खोटे सिक्के वेस्टर्न जॉनर से प्रभावित थी। फिल्म में काऊब्वॉय, घोड़े और उनके कपड़ों का डिफरेंट लुक देखने को मिला। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये डाकूओं और उससे परेशान गांव वालों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डैकेतों के अत्याचारों से परेशान होकर फिरोज खान और डैनी डेन्जोंगपा को बुलाते हैं, ताकि वे इन्हें डैकेतों से छुटकारा दिला सकें।
काला सोना
रविकांत नगाइच के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नशीले पदार्थों की खेती को दिखाया गया है। काला सोना के विलेन का नाम ही पॉपी सिंह था, जो पॉपी यानी चरस की खेती करता था, जिसे फिल्म में काला सोना नाम दिया गया। इस फिल्म में एक बार फिर फिरोज खान का काऊब्वॉय लुक नजर आया। काला सोना में फिरोज के किरदार का नाम राकेश होता है, जिसे अपने पिता के हत्यारे पॉपी सिंह की तलाश होती है। पॉपी को खोजते हुए राकेश एक नए गांव में पहुंच जाता है, जहां उसके कुछ दोस्त बन जाते हैं और वे पॉपी को ढूंढने में उसकी मदद करते हैं।
कुर्बानी
जीनत अमान और फिरोज खान स्टारर इस फिल्म में एक्टर ने म्यूजिक के साथ एक्सपेरिमेंट किया। फिल्म के गाने आप जैसा कोई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म के सुपर हिट होने में गाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आप जैसा कोई के बनने के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।
फिरोज खान, कुर्बानी के इस गाने के लिए एक सिंगर की तलाश में थे। इस बीच जीनत ने उन्हें पाकिस्तान की नाजिया हसन से मिलवाया और गाने के लिए उनके नाम की सलाह दी। हालांकि, फिरोज, नाजिया से ज्यादा प्रभावित नहीं थे, लेकिन जीनत के कहने पर उन्होंने बेमन से आप जैसा कोई के लिए नाजिया को फाइनल कर दिया।
जब गाना रिलीज हुआ तो इसे इतना पसंद किया गया ये सुपर-डुपर हिट हो गया। वहीं, 15 साल की पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन रातों रात म्यूजिक सेंसेशन बन गईं। आज भी फिल्म का ये गाना अपनी खूबसूरती और स्टाइल के कारण लोगों के दिलों में उतर जाता है।
कच्चे हीरे
इस फिल्म में फिरोज खान ने फिर अपना सुपर स्टाइलिश काऊब्वॉय लुक अपनाया। नरेंद्र बेदी के निर्देशन में बनी ये एक एक्शन फिल्म थी। कच्चे हीरे काफी हद तक साल 1974 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म खोटे सिक्के का सीक्वल थी और फिल्म की कहानी भी लगभग एक जैसी थी। कच्चे हीरे में फिरोज खान के साथ रीना रॉय , डैनी डेन्जोंगपा , अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर अहम किरदारों में थे। फिल्म 12 फरवरी 1982 में रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।