Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षरा हासन फोटो लीक केस: दोषी को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Nov 2018 07:25 PM (IST)

    अक्षरा हासन ने कहा हाल ही में मेरी कुछ निजी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईl यह किसने किया, क्यों किया, यह मुझे अभी तक पता नहीं l

    अक्षरा हासन फोटो लीक केस: दोषी को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज़

    आर. कुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री अक्षरा हासन ने अभी हाल ही में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लिक कर उन्हें परेशान करने वाले के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थीl इस मामले में साइबर क्राइम सेल ने एक एफ आई आर दर्ज की है और इस मामले में छानबीन शुरू कर दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कमल हासन की बेटी और फिल्म अभिनेत्री अक्षरा हासनने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लिक कर दी गई हैl जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई हैl इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखते हुए अक्षरा हासन ने कहा हाल ही में मेरी कुछ निजी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईl यह किसने किया, क्यों किया, यह मुझे अभी तक पता नहीं लेकिन मुझे इस बात की जानकारी है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने एक युवा लड़की को आपके इस असभ्य मस्तिष्क के कारण पीड़ा पहुंचाईl

    इसके अलावा हर बार कोई एक नए हेडलाइंस के साथ इसे शेयर भी कर रहा हैl जोकि मेरी व्यथा और असहाय की भावना को और बढ़ा रहा हैl यह बहुत ही वेदनादायक है कि जब देश मी टू जैसे अभियान के कारण इस ओर जागृत हो रहा हैl वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैंl जो एक छोटी लड़की की ऐसी तस्वीरें साझा कर रहे हैंl ताकि वह उनको निजी फायदा दे सकेl मैंने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस और उनके साइबर सेल विभाग को दे दी हैl ताकि वह इसकी जानकारी ले और इसके तह तक जाकर पूरी छानबीन करेंl तब तक मैं आप सभी से यही प्रार्थना कर सकती हूं कि आप इस प्रकार की मेरी तस्वीरों को शेयर करना बंद करें और उसे और बढ़ावा ना देंl’

    गौरतलब है कि अक्षरा हसन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शमिताभ में काम कर चुकी हैl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा धनुष की भी अहम भूमिका थीl

    यह भी पढ़ें: Box Office: डूब गया ठगों का जहाज, पांचवे दिन Thugs Of Hindostan को इतने करोड़