Video: सारा को करनी है कार्तिक संग डेटिंग, रणवीर ने दोनों को मिलवा दिया
इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो देखा है जोकि कॉफ़ी डेट के बारे में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे अब तक कुछ भी नहीं कहा l

मुंबईl याद हो कि इस बार के कॉफी विद करण शो पर सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं तो उसके बाद गॉसिप के गलियारों में इन दिनों को लेकर शोर थमने का नाम ही नहीं ले रहा था l दोनों के फैन एक दूसरे के साथ इन्हें देखना चाहते थेl
थैंक्स टू रणवीर सिंह l ऐसा हो गया l हाल ही में एक संपन्न हुए अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह ने सारा अली खान को कार्तिक आर्यन से मिलाया हैl इसका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह कार्तिक आर्यन से मिलते हैं और उन्हें सारा अली खान से मिलाने ले कर जाते हैंl इसके बाद वह सारा अली खान से कहते है कि सारा- यह कार्तिक आर्यन हैंl इसके बाद रणवीर, सारा अली खान का हाथ कार्तिक आर्यन के हाथ में देते हैं और दोनों हाथों से दिल बनाते हैl इस पर कार्तिक और सारा दोनों शरमा जाते हैंl हाल ही में जब कार्तिक आर्यन से यह पूछा गया था कि सारा अली खान उन्हें डेट करना चाहती हैं l इस पर कार्तिक आर्यन ने कहा था कि उनके लिए बहुत ही खुशनसीब वाली बात हैl
#SaraAliKhan @TheAaryanKartik and @RanveerOfficial at the Lokmat Most Stylish Awards last night ♥️ Sara & Kartik are seen sitting together as they blushingly chat 😂🌹 (Viral’s comments don’t really help either 🤣) pic.twitter.com/BvIWSKVdjU
— Sara Ali Khan Fanpage (@SaraAliKhanFP) December 20, 2018
इस वीडियो में कार्तिक आर्यन सारा अली खान को देखते हुए शर्माते हैं और पूछते हैं गुड इवनिंग, हाउ आर यू? इसके बाद कार्तिक आर्यन रणवीर सिंह से पूछते हैं तुम कहां जा रहे हो और तभी आवाज़ आती है कि फाइनली कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की भेंट हो गई हैl इस पर वो उनसे पूछते हैं कि वह कैसे हैं?
View this post on Instagram
पिछले दिनों सारा अली खान ने मीडिया से कहा था कि आप लोग कार्तिक आर्यन से कुछ पूछते क्यों नहीं? सब लोग मुझसे पूछ रहे हैंl मैंने कई बार यह बात कह दी है कि अब मेरी इज्जत का कचरा हो रहा है और कार्तिक है कि कुछ बोलता है नहींl मैं क्या करूं, आप बताओ? सारा अली खान ने यह भी कहा कि यार मैं एक लड़की हूंl मुझे कितनी बार कहना पड़ेगा कि मुझे उन्हें डेट करना है जबकि वह है कि उसने कुछ कहा ही नहींl
इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो देखा है जोकि कॉफ़ी डेट के बारे में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे अब तक कुछ भी नहीं कहा l सारा अली खान ने यह भी कहां कि शर्माने या हकलाने से कुछ नहीं होताl आप लड़के हो और आपको पता होना चाहिए कि अब आगे क्या करना चाहिएl सारा ने कहा कि उन्हें अगर मेरे साथ कॉफी डेट पर चलना है तो बताना चाहिए कि कहां पर कॉफी रखी है जो मैं पी लूं l मुझे तो उन्होंने कुछ कहा ही नहींl गौरतलब है कि सारा अली खान की अगले हफ्ते फिल्म सिंबा रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।