Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सारा को करनी है कार्तिक संग डेटिंग, रणवीर ने दोनों को मिलवा दिया

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 23 Dec 2018 02:05 PM (IST)

    इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो देखा है जोकि कॉफ़ी डेट के बारे में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे अब तक कुछ भी नहीं कहा l

    Hero Image
    Video: सारा को करनी है कार्तिक संग डेटिंग, रणवीर ने दोनों को मिलवा दिया

    मुंबईl याद हो कि इस बार के कॉफी विद करण शो पर सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं तो उसके बाद गॉसिप के गलियारों में इन दिनों को लेकर शोर थमने का नाम ही नहीं ले रहा था l दोनों के फैन एक दूसरे के साथ इन्हें देखना चाहते थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थैंक्स टू रणवीर सिंह l ऐसा हो गया l हाल ही में एक संपन्न हुए अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह ने सारा अली खान को कार्तिक आर्यन से मिलाया हैl इसका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह कार्तिक आर्यन से मिलते हैं और उन्हें सारा अली खान से मिलाने ले कर जाते हैंl इसके बाद वह सारा अली खान से कहते है कि सारा- यह कार्तिक आर्यन हैंl इसके बाद रणवीर, सारा अली खान का हाथ कार्तिक आर्यन के हाथ में देते हैं और दोनों हाथों से दिल बनाते हैl इस पर कार्तिक और सारा दोनों शरमा जाते हैंl हाल ही में जब कार्तिक आर्यन से यह पूछा गया था कि सारा अली खान उन्हें डेट करना चाहती हैं l इस पर कार्तिक आर्यन ने कहा था कि उनके लिए बहुत ही खुशनसीब वाली बात हैl

    इस वीडियो में कार्तिक आर्यन सारा अली खान को देखते हुए शर्माते हैं और पूछते हैं गुड इवनिंग, हाउ आर यू? इसके बाद कार्तिक आर्यन रणवीर सिंह से पूछते हैं तुम कहां जा रहे हो और तभी आवाज़ आती है कि फाइनली कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की भेंट हो गई हैl इस पर वो उनसे पूछते हैं कि वह कैसे हैं?

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ranveer Singh introducing Kartik Aaryan to Sara Ali Khan. And yes he is rich 😛😛😛😄 #hottestnews 🔥💥 #ranveersingh #saralikhan #kartikaaryan #lokmatmoststylish @rishidarda @toastevents_in @milokmat @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    पिछले दिनों सारा अली खान ने मीडिया से कहा था कि आप लोग कार्तिक आर्यन से कुछ पूछते क्यों नहीं? सब लोग मुझसे पूछ रहे हैंl मैंने कई बार यह बात कह दी है कि अब मेरी इज्जत का कचरा हो रहा है और कार्तिक है कि कुछ बोलता है नहींl मैं क्या करूं, आप बताओ? सारा अली खान ने यह भी कहा कि यार मैं एक लड़की हूंl मुझे कितनी बार कहना पड़ेगा कि मुझे उन्हें डेट करना है जबकि वह है कि उसने कुछ कहा ही नहींl

    इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्तिक आर्यन का एक वीडियो देखा है जोकि कॉफ़ी डेट के बारे में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे अब तक कुछ भी नहीं कहा l सारा अली खान ने यह भी कहां कि शर्माने या हकलाने से कुछ नहीं होताl आप लड़के हो और आपको पता होना चाहिए कि अब आगे क्या करना चाहिएl सारा ने कहा कि उन्हें अगर मेरे साथ कॉफी डेट पर चलना है तो बताना चाहिए कि कहां पर कॉफी रखी है जो मैं पी लूं l मुझे तो उन्होंने कुछ कहा ही नहींl गौरतलब है कि सारा अली खान की अगले हफ्ते फिल्म सिंबा रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl

    यह भी पढ़ें: Box Office: रजनी-अक्षय की हिंदी वाली 2.0 अब 200 करोड़ के इतने करीब