Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार हिरानी का हुआ एक्सिडेंट, लीलावती अस्पताल में भर्ती

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 10:09 AM (IST)

    हिंदी फिल्‍मों के लोकप्रिय निर्देशक राजकुमार हिरानी का एक्सिडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिरानी आज सुबह मोटरसाइकि ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक राजकुमार हिरानी का एक्सिडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिरानी आज सुबह मोटरसाइकिल से गिर गए। 52 साल का यह निर्देशक फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाना पाटेकर ने 62 किसानों के परिजनों को दिए 15-15 हजार

    डाक्टरों के मुताबिक, हिरानी की जान को कोई खतरा नहीं है। बताया जा रहा है कि एक्सिडेंट में उनका जबड़ा टूट गया है और ठुड्डी पर जबरदस्त चोट है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी जान को खतरा नहीं है, लेकिन जल्द ही उनका ऑपरेशन करना पड़ सकता है।

    खबरी के मुताबिक, 'राजकुमार हिरानी अपने एक कर्मचारी की नई रॉयल एनफील्ड बुलैट चलाने की कोशिश कर रहे थे। वे बेहद कम स्पीड में थे, लेकिन बाइक का वजन संभाल नहीं पाए और गिर पड़े।

    असिन जल्द ही इस अरबपति बिजनेसमैन की बन जाएंगी पत्नी

    राजकुमार हिरानी की आखिरी फिल्म 'पीके' थी जो ब्लॉकबस्टर रही। आमिर खान स्टारर यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और भारतीय सिने इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन गई। उन्होंने 'मुन्ना भाई' सीरीज की फिल्में और 'थ्री इडियट्स' भी बनाई थी।

    देखें, लीजा हेडन ने कैसे ब्राइडल फैशन वीक में लूट ली महफिल