Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Bichhoo Sequel: निर्देशक गुड्डू धनोआ अब 'बिच्छू 2' की कर रहे हैं तैयारी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 09:03 PM (IST)

    Film Bichhoo Sequel फिल्म बिच्छू में बॉबी देओल रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका थीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Film Bichhoo Sequel: निर्देशक गुड्डू धनोआ अब 'बिच्छू 2' की कर रहे हैं तैयारी

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिच्छू 2 की तैयारी कर रहे हैं गुड्डू धनोआ पिछले कुछ वर्षों में सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल फिल्में बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। इतना ही नहीं सीक्वल फिल्मों की सफलता को देखते हुए कई अन्य फिल्मकार भी अपनी पुरानी फिल्मों की सीक्वल फिल्में बनाने की योजनाएं बना रहे हैं। साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म बिच्छू के निर्देशक गुड्डू धनोआ भी अब बिच्छू 2 की तैयारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड्डू धनोआ का कहना है, ‘बिच्छू मेरे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर एक उपलब्धि की तरह है। आज भी लोग टीवी और डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर इस फिल्म को देखकर मुझे इसकी तारीफ में मैसेज भेजते हैं। फिलहाल मैं इसकी सीक्वल फिल्म बिच्छू 2 की योजना पर काम कर रहा हूं। इस फिल्म के लिए कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बिच्छू की सीक्वल फिल्म का आधिकारिक एलान किया जा सकता हैं। बिच्छू 2 का प्लॉट मैंने तैयार कर लिया है।’

    इसके अलावा कुछ निर्माताओं ने गुड्डू को वेब सीरीज भी निर्देशित करने के लिए संपर्क किया है। अगर बातचीत सही रही तो गुड्डू जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी निर्देशन कर सकते हैं। फिल्म बिच्छू में बॉबी देओल, रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका थीं। बॉबी देओल हाल ही में वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आई थींl इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया हैंl इस वेब सीरीज में अध्ययन सुमन ने भी अहम भूमिका निभाई हैंl बॉबी देओल बॉलीवुड अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl 

    वहीं रानी मुखर्जी ने फिल्म 'मर्दानी 2' में काम किया थाl मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी हैl इस फिल्म का लेखन और निर्देशन गोपी पुथ्रान ने किया हैl मर्दानी 2 महिलाओं के खिलाफ हो रहे भीषण अपराधों को उजागर करती हैl वहीं यह फिल्म महिला सुरक्षा, लैंगिक असमानता, गलतफहमी और विषाक्त मर्दानगी जैसे मुद्दों पर भी गहराई से पड़ताल करती है।