Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CoronaVirus के चलते फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट टली, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 07:46 PM (IST)

    sooryavanshi release date got postponed due to CoronaVirus एक सर्वे के अनुसार फिल्म सूर्यवंशी वर्ष 2020 की सबसे प्रतीक्षित फिल्म हैंl

    CoronaVirus के चलते फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट टली, पढ़ें पूरी खबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अगली जानकारी मिलने तक के लिए टाल दी हैंl उन्होंने ऐसा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती हैl सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिएl’

    इसके अलावा उन्होंने एक नोट भी जारी किया हैl इसमें लिखा है, ‘फिल्म सूर्यवंशी हमने बहुत मेहनत और लग्न से बनाई हैंl इसके चलते हम आपको और आपके परिवार को दिखाने के लिए उत्साहित थे लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बतौर निर्माता हमने इस फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है क्योंकि हमारे लिए हमारे प्यारे दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अहम हैl इसके चलते सूर्यवंशी की रिलीज को आगे टाल दिया है और यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगीl क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले आती हैl तब तक फिल्म के प्रति अपना उत्साह बनाए रखेंl अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहेंl हम सभी को इससे लड़ना होगाl - टीम सूर्यवंशीl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When @itsrohitshetty’s Cop Universe : Singham, Simmba and Sooryavanshi united for the #SooryavanshiTrailer launch! @ajaydevgn @ranveersingh

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते दिल्ली, जम्मू कश्मीर और केरल में सिनेमाघरों में पाबंदी लगा दी गई है ताकि कोरोना वायरस ना फैल सकेंl कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड की फिल्मों की कमाई पर भी असर पड़ रहा हैl फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म में कटरीना कैफ भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ain't no time for crime 'coz Aa Rahi Hai Police!🚨🚔👊🏻 #Sooryavanshi releasing worldwide on 24th March. #SooryavanshiOn24thMarch @ajaydevgn @ranveersingh @katrinakaif @itsrohitshetty @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #CapeOfGoodFilms @pvrpictures @tseries.official

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया थाl एक सर्वे के अनुसार यह 2020 की सबसे प्रतीक्षित फिल्म हैंl इस फिल्म में अक्षय कुमार ने कई दमदार एक्शन किए हैंl वहीं इस फिल्म के जरिये पहली बार अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner