Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Song: नोटबुक का नया गीत ''सफर'' आपको याद दिलाएगा सुहाने सफर की याद

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 23 Mar 2019 12:51 PM (IST)

    नोटबुक बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फिल्म है जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Song: नोटबुक का नया गीत ''सफर'' आपको याद दिलाएगा सुहाने सफर की याद

    मुंबई। फिल्म नोटबुक का पांचवा गीत दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म का नया गाना सफर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म के लीड एक्टर किसी सफर जाते हुए नजर आते हैं। 

    नोटबुक के गीत 'मैं तारे' को हाल ही में रिलीज किया गया जिसको आवाज खुद सलमान खान ने दी है। अब फिल्म का एक और खूबसूरत गीत दर्शकों के सामने आ गया है। इस गीत का एक्सक्लूसिव स्टिल हमने आपको बताया था। लेकिन इससे पहले इस गीत से एक खास स्टिल सामने आया है जो सिर्फ हम एक्सक्लूसिव आप तक पहुंचा रहे हैं। जी हां, फिल्म नोटबुक का नया गाना 'सफर' रिलीज हो चुका है जिसमें लीड एक्टर जहीर इकबाल एक सफर पर निकलते हैं। इस सफर के दौरान वे जिंदगी को जीते हैं और सफर के हर मुकाम को एंजॉय करते हैं। आखिरकार वे सफर को पूरा कर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं। यह फिल्म का पांचवा गीत है। इस गीत की लिंक को सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Judd jao pyaar ke #Safar mein! The 5th song of #Notebook, out now! (Link in bio) @pranutan @iamzahero @nitinrkakkar @skfilmsofficial @cine1studios @muradkhetani @ashwinvarde @vishalmishraofficial #MohitChauhan @mekaushalkishore @tseries.official #BhushanKumar

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    बता दें कि, इससे पहले नई लगदा, लैला, बुमरो और मैं तारे गीत रिलीज हो चुके हैं। गीत सफर को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है और मोहित चौहान ने इस गीत को आवाज दी है।

    फिल्म 'नोटबुक' की सम्पूर्ण शूटिंग साल 2018 में अक्टूबर-नवंबर के महीनों में पूरी तरह से कश्मीर में की गई थी। नोटबुक बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फिल्म है, जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फिल्म "नोटबुक" 29 मार्च, 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।