Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar की 'केसरी' 2 साल पहले आज ही के दिन हुई थी रिलीज, किया भावुक पोस्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 05:42 PM (IST)

    अक्षय कुमार जल्द रामसेतु फिल्म में भी नजर आएंगेl इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैंl इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा की अहम भूमिका हैl इसके अलावा वह आनंद एल राय की आगामी फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगेl

    Hero Image
    अक्षय कुमार जल्द आनंद एल राय की आगामी फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अपने फैंस को लगातार अपने जीवन से जुड़ी चीजों से अपडेट करते रहते हैंl अब उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनकी फिल्म केसरी के 2 वर्ष पूरे होने की बात बताता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है, '10,000 आतंकी और 21 सिख, यह लाइन ही मेरे लिए काफी थी यह फिल्म करने के लिए' इस फिल्म को करना मेरे लिए गर्व की बात हैl केसरी के 2 वर्ष पूरे हुएl' इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया थाl इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका थीl हाल ही में फिल्म से जुड़े अभिनेता संदीप सिंह ने आत्महत्या कर ली हैl इस केस की जांच चल रही हैl

    अक्षय कुमार जल्द आनंद एल राय की आगामी फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान और धनुष की अहम भूमिका हैl इसके अलावा वह रामसेतु फिल्म में भी नजर आएंगेl इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैंl इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा की अहम भूमिका हैl हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त श्री अयोध्या में किया गया थाl वहीं फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने रामलला के भी दर्शन किए थेl फिल्म बच्चन पांडे में भी अक्षय कुमार नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा कृति सेनन की अहम भूमिका है।

    अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैl इस समय बॉक्स ऑफिस पर उनकी तूती बोल रही हैl वह एक छत्र राज कर रहे हैl इसके पीछे कारण यह है कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैl वहीं अक्षय कुमार कई फिल्में लगातार हिट दे चुके हैl