सलमान खान और सुभाष घई पर अब लगे ये गंभीर आरोप...!
बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। नब्बे के दशक में आई फिल्म 'हीरो' के स्क्रिप्ट राईटर के परिजनों ने सलमान खान और सुभाष घई पर आरोप लगाया है कि दोनों अपने वादे से मुकर रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। नब्बे के दशक में आई फिल्म 'हीरो' के स्क्रिप्ट राईटर के परिजनों ने सलमान खान और सुभाष घई पर आरोप लगाया है कि दोनों अपने वादे से मुकर रहे हैं।
रवीना ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
दिवंगत राम केलकर ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। उनके पारिवारिक सदस्यों ने सलमान खान और सुभाष घई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि दोनों ने अपने वादे को नहीं निभाया है जबकि फिल्म की रीमेक एक बार फिर बनकर तैयार हैं।
सूत्रों ने बताया 'केलकर के परिवार से वादा किया था कि उनको भी रॉयल्टी दे दी जाएगी। फिल्म की रीमेक बनने की घोषणा के समय ही यह कहा गया था। अब फिल्म तैयार है। मगर अब तक वादा पूरा नहीं किया गया है।'
सिंगर सोनू निगम ने किया राधे मां की छोटी स्कर्ट का बचाव
केलकर के दोस्त ने कहा शर्तों के मुताबिक यह शिकायत फिल्म राइटर्स एसोसिएशन और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि घई की मुक्ता आर्ट्स और सलमान खान प्रोडक्शन अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं। दोस्त ने कहा 'हमने रीमेक के निर्माताओं से कहा है कि वो राम केलकर को क्रेडिट भी दें। वो फिल्म के मूल स्क्रिप्ट राइटर हैं।'
सुभाष घई और अमर बुटाला (सलमान खान प्रोड्क्शन) ने इस मामले पर कमेंट करने के इन्कार कर दिया। शिकायत के दस्तावेज मिड-डे के पास मौजूद हैं।
दूसरे दिन 'ब्रदर्स' के कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज
हालांकि ये राइटर और प्रोड्यूसर के बीच पैदा हुआ पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी कई राइटर ऐसे आरोप लगा चुके हैं। वैसे ज्यादातर मामलों में राइटर्स को निराशा ही हाथ लगती है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में केतन मेहता जैसे फिल्ममेकर भी हैं जो दशरथ मांझी पर फिल्म बनाते हैं और घोषणा करते हैं कमाई का कुछ हिस्सा मांझी के परिवार को भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।