Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुलाबो सीताबो' के निर्देशक शूजित सरकार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 09:01 PM (IST)

    Shoojit Sircar Instagram account hacked फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल पर रिलीज होनेवाली पहली फिल्म हैंl

    'गुलाबो सीताबो' के निर्देशक शूजित सरकार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने शनिवार को कहा कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। फिल्म 'गुलाबो सीताबो' के निर्देशक ने यह समाचार ट्विटर पर शेयर कर जानकारी दी हैं। शूजित सरकार ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गयाl' शूजित ने इन्स्टाग्राम की टीम को टैग करते हुए यह लिखा है। निर्देशक के पोस्ट को निर्माता अशोक पंडित ने शेयर किया और अपने ट्वीट में महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस को टैग किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूजित के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा हुआ है, 'प्रतिबंधित प्रोफ़ाइल। इस प्रोफ़ाइल को देखने के लिए आपकी आयु 99 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।' काम के मोर्चे पर निर्देशक की आखिरी फिल्म अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना-स्टारर 'गुलाबो सीताबो' थी। 12 जून को इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया थाl फ़िल्म को सकारात्मक समीक्षा मिली।

    शूजित की अगली फिल्म 'सरदार उधम सिंह' हैl इसमें विकी कौशल क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रहे हैं। गुलाबो सीताबो की कहानी भारतीय समाज को चित्रित करती हैl यह कई नैतिक विषयों के बारे में भी बात करती है। अंत में दर्शक यह देखते हैं कि मिर्जा और बांके की हरकतें कैसे उन्हें नुकसान के अथाह गड्ढे में ले जाती हैं। फिल्म मिर्जा और बांके के बीच के हो रहे झगड़े पर आधारित हैl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Aao kal Mirza ki haveli pe! 🏡 1 Day To Go! Catch #GiboSiboOnPrime on June 12 for its World Premiere, @primevideoin @ayushmannk @shoojitsircar @ronnie.lahiri #SheelKumar @juhic3 @filmsrisingsun @kinoworksllp

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

    फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल पर रिलीज होनेवाली पहली फिल्म बनी हैंl इस फिल्म के राइट्स को बड़े कीमत पर बेचने की बात कही जा रही हैंl इस फिल्म के माध्यम से अमिताभ बच्चन और आयुष्यमान खुराना ने पहली बार एक साथ काम किया थाl इस फिल्म को कई फिल्म कलाकारों ने भी सराहाl शूजित सरकार एक सफल निर्देशक हैंl वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl अमिताभ बच्चन की भूमिका सभी को पसंद आई थींl फिल्म में कई मजेदार सीन भी हैंl बिग बी ने अपने दमदार अभिनय से सभी को एक बार फिर चौंका दिया हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner