कोरोना महामारी के बीच मोहित चड्ढा की एक्शन से भरपूर फिल्म फ्लाइट हुई रिलीज
फिल्म में मोहित चड्ढा की मुख्य भूमिका हैl उनकी भूमिका दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैl इस फिल्म में उनके अलावा जाकिर हुसैन पवन मल्होत्रा शिवानी बेदी और विवेक वासवानी की भी अहम भूमिका हैl फिल्म की शुरुआत एक विमान हादसे से होती हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl कोरोना महामारी के बीच फिल्म 'फ्लाइट' रिलीज हो गई हैl इस फिल्म का निर्देशन सूरज जोशी ने किया हैl वहीं इस फिल्म का निर्माण के. चड्डा ने किया हैl फिल्म में मोहित चड्ढा ने मुख्य भूमिका निभाई हैl एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बांध कर रखने में सफल होती हैl इसके अलावा यह फिल्म ऐसे मोड़ पर समाप्त होती है जिससे यह प्रतीत होता है कि फिल्म का अगला भाग भी बनेगाl
इस फिल्म में मोहित चड्ढा की मुख्य भूमिका हैl उनकी भूमिका दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैl इस फिल्म में उनके अलावा जाकिर हुसैन, पवन मल्होत्रा, शिवानी बेदी और विवेक वासवानी की भी अहम भूमिका हैl फिल्म की शुरुआत एक विमान हादसे से होती हैl इसमें कई लोगों की मृत्यु हो जाती हैl हालांकि विमान बनाने वाली कंपनी नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेतीl तब फिल्म में मोहित चड्ढा की एंट्री होती है, जिन्होंने रणवीर मल्होत्रा की भूमिका निभाई हैl
T 3831 - An independent first effort .. Mohit Chaddha .. \film FLIGHT .. all my good wishes ..🙏https://t.co/gEXdn0OXLl" rel="nofollow
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 3, 2021
फिल्म की कहानी मोहित चड्ढा के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हैl मोहित चड्ढा का अभिनय सराहनीय है। फिल्म 'फ्लाइट' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपने ही जहाज में किडनैप हो जाता है और फिर जीवित रहने के लिए संघर्ष करता है। फ्लाइट के एक्शन दृश्य शानदार हैं, जिन्हें शूट करना एक चुनौतीपूर्ण काम था। एएनआई से बातचीत में मोहित ने इस बारे में कहा, 'हमने फ़िल्म में एक प्राइवेट जेट दिखाया है। आम तौर प्राइवेट जेट छोटे होते हैं। हमने वो मॉडल चुना है, जो प्राइवेट जेट्स में सबसे बड़ा होता है।'
मोहित चड्ढा को बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शुभकामनाएं दी हैl इनमें फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हैl अमिताभ बच्चन की सराहना से फिल्म के कलाकार काफी उत्साहित हो गए थेl सभी ने बिग बी से प्रेरणा लेने की भी बात कही थीl वहीं सभी ने बिग बी का आभार भी व्यक्त किया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।