शरमन जोशी और मुग्धा गोडसे की फिल्म ‘फौजी कालिंग’ का मोशन पोस्टर हुआ लॉन्च, फिल्म की स्टार कास्ट आई नजर
film Fauji Calling motion poster released शरमन जोशी ने कहा कि फौजी कॉलिंग एक फोन कॉल के बारे में हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शरमन जोशी, रांझा विक्रम सिंह, बिदिता बैग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब, शिरीष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘फौजी कालिंग’ का मोशन पोस्टर लांच किया गयाl यह फिल्म फौजियों के जीवन पर आधारित हैl इसमें दर्शाया गया है कि किस प्रकार एक फोन कॉल उनके जीवन को बदल देता है और घर के सभी सदस्य फौजी की रक्षा की कामना करने लगते हैंl
इस फिल्म के माध्यम से फौजियों के घर वालों की स्थिति को दर्शाया जाएगाl इस फिल्म के बारे में शरमन जोशी ने कहा कि फौजी कॉलिंग एक फोन कॉल के बारे में हैl जिसके कारण न सिर्फ सीमा पर उपस्थित फौजी के जीवन में बल्कि उसके घर परिवार वालों के भी जीवन में परिवर्तन आ जाता हैंl हमने युद्ध पर आधारित कई फिल्में देखी है लेकिन इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक फोन कॉल से फौजी के जीवन में परिवर्तन आ जाता हैl
View this post on Instagram
इस बारे में फिल्म के लेखक और निर्देशक आर्यन सक्सेना ने कहा, ‘मैं इस फिल्म को लेकर बहुत लंबे समय से काम कर रहा हूंl हाल ही में इस फिल्म का motion-picture जारी किया गया हैl वह यह इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा हैl यह फिल्म भारतीय सेना के शहीदों और उनके परिवार की कहानी हैl यह फिल्म युद्ध, प्यार और सैक्रिफाइस के बारे में हैl इस फिल्म में शरमन जोशी, मुग्धा गोडसे और अन्य ने बहुत ही शानदार काम किया हैl मुझे आशा है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगीl’
View this post on Instagram
आर्यन सक्सेना द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म फरवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। फिल्म के मोशन पोस्टर लांच के दौरान पूरी स्टारकास्ट मौजूद थीl सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ़ कीl इस फिल्म को भी एक वॉर फिल्म की तरह शूट किया गया हैl फिल्म के पोस्टर लांच के समय सभी ने खूब मस्ती भी कीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।