Filmfare Awards 2022 Photos: रेड कार्पेट पर 'परम सुंदरी' ने बिखेरा हुस्न का जलवा, शहनाज गिल ने ऑफ व्हाइट साड़ी में लूटी महफिल
फिल्मफेयर अवॉर्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन है। फिल्मी सितारे अपने स्टाइलिश लुक्स में रेड कार्पेट पर वॉक करते हैं। वहीं इस बार भी फिल्मी सितारों ने एक से एक अंदाज में महफिल लूटी। किसी ने एथनिक तो किसी ने वेस्टर्न लुक में रेड कार्पेट पर वॉक किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर पुरस्कार समारोह Filmfare Awards में एक से एक हसीनाओं का दिलकश अंदाज देखने को मिलता है। हर साल फिल्मी सितारे अपने स्टाइलिश और क्रिएटिव लुक्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं। मंगलवार को हुए 67th फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में कृति सेनन, तापसी पन्नू, हंसिका मोटवानी, कटरीना कैफ समेत कई अदाकाराओं ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। वहीं, कपड़े पहनने के फनी अंदाज के लिए चर्चित रणवीर सिंह का लुक भी काबिले तारीफ रहा। आइए देखते हैं कि किसने क्या पहनकर रेड कार्पेट पर ग्लैमर और खूबसूरती का असर डबल कर दिया।
कृति सैनन
View this post on Instagram
रेड स्लीक गाउन पहने रेड कार्पेट पर आने वाली 'परम सुंदरी' कृति सैनन किसी हुस्नपरी से कम नहीं लग रही थीं। कृति को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
शहनाज गिल
View this post on Instagram
बिग बॉस फेम शहनाज गिल रेड कार्पेट पर ऑफ व्हाइट रंग की झीनी साड़ी पहने नजर आईं। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन खूबसूरत नेट साड़ी में शहनाज गिल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एंट्री की।
मलाइका अरोड़ा खान
View this post on Instagram
हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने हमेशा की तरह इस बार भी ग्लैमरस स्टाइल में ही रेड कार्पेट पर एंट्री की। यलो कलर के कट स्लीव्स शिमर गाउन में एक से एक पोज देकर मलाइका ने वाहवाही लूटी।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
View this post on Instagram
फिल्म फेयर अवॉर्ड में एक कपल के तौर पर पहली बार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शिरकत की। विक्की काले रंग का सूट पहना था वहीं, कटरीना ने एथनिक लुक कैरी किया। मिसेज कौशल ने फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के लिए डिजाइनर साड़ी को चुना।
हंसिका मोटवानी
View this post on Instagram
साउथ फिल्म इंडस्ट्री ब्यूटी हंसिका मोटवानी ने अपना लुक सिंपल लेकिन ग्लैमरस रखा। उन्होंने मेरून रंग का कट स्लीव्स गाउन पहना। ड्रेस के साथ लुक को सिंपल रखने के लिए उन्होंने सिर्फ इयररिंग पहनी। गले और हाथ में कोई एक्ससरीज कैरी नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।