Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने अभिनेत्री मायरा कर्ण से की शादी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 02:02 AM (IST)

    विवाह के पश्चात राजकुमार गुप्ता उनकी अगली फिल्म पर काम करना प्रारंभ करेंगे, जिस फिल्म का नाम इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड India’s Most Wanted होगाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने अभिनेत्री मायरा कर्ण से की शादी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl आमिर, नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मशहूर निर्देशक राज कुमार गुप्ता 20 जून को शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही मायरा कर्ण के साथ शादी की है। मायरा कर्ण वही अभिनेत्री हैं, जिनका बॉलीवुड डेब्यू निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ही प्रशंसनीय फिल्म नो वन किल्ड जेसिका से हुआ था और उन्होंने फिल्म में जेसिका की भूमिका निभाई थीl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार गुप्ता एक बहुचर्चित फिल्म निर्देशक है और उनके निजी जीवन को बहुत ही व्यक्तिगत रखते हैl राजकुमार गुप्ता ने मायरा कर्ण को इस वर्ष फरवरी में विवाह करने के लिए प्रपोज किया थाl राजकुमार गुप्ता को उनकी फिल्म आमिर, नो वन किल्ड जेसिका, घनचक्कर और रेड के लिए जाना जाता हैl इस बारे में बताते हुए राजकुमार गुप्ता ने कहा, 'हम एक लंबे समय से दोस्त थेl मैंने इस फरवरी के माह में मायरा को विवाह करने के लिए प्रपोज किया और हमने यह तय किया कि अब समय आ गया है कि हमें अब घर बसा लेना चाहिएl राजकुमार गुप्ता और मायरा कर्ण राजकुमार गुप्ता के पैतृक शहर रांची में विवाह किया है। यह एक व्यक्तिगत समारोह था, जिसमें परिवार और मित्र विवाह के साक्षी बनेंगेl विवाह के पश्चात राजकुमार गुप्ता उनकी अगली फिल्म पर काम करना प्रारंभ करेंगे, जिस फिल्म का नाम इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड India’s Most Wanted होगाl इसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगेl आपको बता दें कि, फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में मायरा कर्ण ने जेसिका की भूमिका निभाई थीl तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थेl फिल्म नो वन किल्ड जेसिका असल जीवन में घटित हुई घटनाओं पर आधारित फिल्म थीl इस फिल्म में रानी मुखर्जी और विद्या बालन ने अहम भूमिकाएं निभाई थीl 

    यह भी पढ़ें: इंडिया में फुटबाल सोया हुआ है, जागेगा शेर की तरह- रणबीर कपूर

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की ये ‘अधूरी’ बातें अगले साल दुनिया के सामने