Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा, लिखा, '#FreeKashmirFromJihad'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 10:09 PM (IST)

    Ranvir Shorey slams Pakistan for Violating Ceasefire कुछ समय पहले कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हाजीपीर पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा, लिखा, '#FreeKashmirFromJihad'

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने उरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पाकिस्तान पर हमला किया। अभिनेता ने ट्वीट कर कश्मीर पर हमला करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। चूंकि सीमा पार से उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में गोलीबारी की खबरें सुर्खियों में हैl फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी उन कलाकारों में शामिल है, जिन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलाबारी के एक ट्विटर वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए रणवीर ने उन्हें 'पाकिस्तान समर्थित इस्लामी जिहादी ’कहा। अभिनेता ने हमलावरों पर गुस्सा व्यक्त करते हुए इंच, इंच हत्या कर खूबसूरत कश्मीर और लोगों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जिहाद से मुक्त कश्मीर हैशटैग का उपयोग भी किया। उन्होंने लिखा, ' इंच, इंच पर हत्या, पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक जिहादियों ने कश्मीर की खूबसूरत भूमि और लोगों को बर्बाद कर दिया हैं। #FreeKashmirFromJihad'

    कुछ समय पहले कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हाजीपीर पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी हुई है। पाकिस्तानी सेना की ओर से मोर्टार के गोले और गोलियों की अंधाधुंध गोलीबारी शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। हमले में एक 30 वर्षीय महिला और एक किशोर की मौत हो गई। न केवल रक्षा चौकियों को, बल्कि आवासीय क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गयाl बारह परिवारों को पास के सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार इलाके के कुछ बच्चों को भूमिगत बंकरों में ले जाया गया था। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इसी सप्ताह की शुरुआत में कश्मीर में हुई एक और घटना से बॉलीवुड कलाकारों में गुस्सा था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    and the recent brutal killing of Ajay Pandit. . . . . . #KanganaRanaut #Kashmir #AjayPandit

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    कश्मीरी पंडित और सरपंच अजय पंडिता की मौत पर कंगना रनौत, अनुपम खेर और अशोक पंडित ने तीखे शब्दों में निंदा की थीं। कंगना ने कहा, 'कश्मीरी पंडितों को राज्य में वापस भेज दिया जाना चाहिए। उन्हें जमीन सही तरीके से सौंपना चाहिए। न्याय किया जाना चाहिए और अजय पंडिता के बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया जाना चाहिए।'

    वहीं अनुपम खेर ने कहा, 'कल अनंतनाग में कश्मीरी पंडित और सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या पर गहरा दुःख और गुस्सा है। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। कुछ सामान्य लोगों में एक स्पष्ट चुप्पी है, अन्यथा जो नकली रोना रोते हैं। #JusticeForAjayPandita'