'प्रोड्यूसर बोलते हैं तुम्हें...', Fatima Sana Shaikh ने बताया साउथ में कैसे बनाते हैं कास्टिंग काउच का शिकार?
बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने वाली दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में कास्टिंग काउच (Casting Couch)पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें भी साउथ की फिल्म में कास्ट करने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर ने किस तरह की डिमांड की। लूडो एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि निर्माता भी फिल्मों में लेने के बदले उनसे क्या कहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का चलन काफी समय से है। कई न्यू कमर्स ऐसे हैं, जिन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। इनमें एक नाम 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट का भी है, जिन्हें बॉलीवुड में नहीं, बल्कि साउथ की फिल्मों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक खास बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से उन्हें एक कास्टिंग एजेंट ने उन्हें फोन किया और बार-बार उनसे कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से वह काफी अनकम्फर्टेबल हो गईं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सिर्फ कास्टिंग एजेंट ही नहीं, बल्कि निर्माता भी खुलेआम वहां पर ऐसा करते आए हैं।
फातिमा ने बताया कास्टिंग एजेंट ने उनसे क्या पूछा था?
लूडो एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड बबल से खास बातचीत करते हुए अपने साथ हुए कास्टिंग काउच (Casting Couch) का भयावह अनुभव शेयर करते हुए कहा,
"उन्होंने मुझसे कहा, तुम हर चीज करने के लिए तैयार हो, राइट? मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत मेहनत करूंगी और मेरे किरदार के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूंगी, लेकिन वह मुझे कहता रहा कि मैं जानबूझ के नादान बन रही हूं, क्योंकि मैं देखना चाहती हूं कि वह कितना नीचे गिर सकता है"।
साउथ के निर्माता से मुलाकात का किस्सा किया शेयर
इस इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने वह अनुभव भी शेयर किया कि जब उन्होंने एक साउथ के निर्माता से मीटिंग की थी। एक्ट्रेस ने कहा, "निर्माता वहां पर इस बारे में बहुत खुलकर बात करते हैं, वह कहते हैं कि तुम्हें पता है ना कि यहां पर किससे मिलना है"।
यह भी पढ़ें: इराक में लड़कियों की शादी की उम्र 9 साल करने को लेकर भड़कीं Fatima Sana Shaikh, बोलीं- ये भयानक है
एक्ट्रेस ने बताया कि वह ये मुंह से नहीं कहते, लेकिन ऐसे संकेत दे देते हैं, जिससे उनके इरादे साफ समझ आते हैं।
"वह बहुत ही अजीब तरह से इस बात के संकेत देते हैं। जिस तरह का उनका कहने का तरीका है, उससे चीजें साफ तौर पर समझ आ जाती हैं। वह ऐसी बात करते हैं कि तुम्हें इन लोगों से मिलना है और तुम्हें ये करना है, वह करना है"।
सैम बहादुर के बाद फातिमा इन फिल्मों में दिखाई देंगी
फातिमा सना शेख के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह साल 2023 में विकी कौशल के साथ फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद अब 2025 में एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों', में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में उल जलूल इश्क और आप जैसा कोई भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।