Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सामने आएगा बॉलीवुड वाइफ्स का हर एक स्कैंडल? नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ने की ये बड़ी अनाउंसमेंट

    बॉलीवुड की सच्चाई दिखाने में अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री में एक्सपर्ट है तो वह नेशनल अवॉर्ड डायरेक्टर मधुर भंडारकर हैं। फैशन से लेकर कैलेंडर गर्ल्स तक उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाई जिसमें लड़कियों का इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का संघर्ष साफ दिखा। अब हाल ही में उन्होंने एक लंबे समय के बाद अपनी अगली फिल्म की घोषणा की जिसमें कई सच खुलेंगे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    मधुर भंडारकर ने की अपनी अगली फिल्म की घोषणा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब एक आम आदमी बॉलीवुड वाइफ्स की लाइफ देखता है, तो उसकी इच्छा होती है कि ऐसी ही लाइफ काश उनको भी मिले। बड़े-बड़े स्टार्स की वाइफ की शानों-शौकत की कहानी तो करण जौहर अपनी नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैब्यूलस लाइफ विद बॉलीवुड वाइव्स' में दिखा चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी उनकी जिंदगी का डार्क साइड नहीं दिखाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबी जुबान में एक्टर्स की पत्नियों के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और काफी चीजों पर बातें होती रहती हैं, लेकिन कभी भी किसी ने इस पर खुलकर बात नहीं की। अब बॉलीवुड वाइव्स की लाइफ के छुपे हुए सच, स्कैंडल और गॉसिप को दुनियाभर तक पहुंचाने का जिम्मा डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने उठाया है। फैशन के डायरेक्टर की अगली फिल्म का टाइटल बहुत ही दिलचस्प है। 

    क्या है मधुर भंडारकर की अगली फिल्म का टाइटल?

    मधुर भंडारकर का नाम उन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री की उस सच्चाई को दिखाया है, जो अक्सर निर्माता-निर्देशक बताने से डरते हैं। चाहे वो फिल्म फैशन के जरिए हो, या फिर कैलेंडर गर्ल जैसी फिल्म बनाना। अब हाल ही नेशनल अवॉर्ड विनर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है, जिसका टाइटल है 'द वाइव्स'। 

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने एयर स्ट्राइक को दी दमदार सलामी

    Photo Credit- X Account

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मधुर भंडारकर की अगली फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "स्कैंडल, गॉसिप और छुपे हुए सच...मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड वाइव्स पर अपनी अगली फिल्म 'द वाइव्स' की शूटिंग शुरू कर दी है। द वाइव्स बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की जिंदगी के एक ऐसे सच को उजागर करती है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं"। 

    द वाइव्स में 7 एक्टर्स करेंगे काम

    मधुर भंडारकर ने कंगना रनौत से लेकर प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान सहित कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। उनकी अगली फिल्म 'द वाइव्स' में जो स्टारकास्ट नजर आएगी, उसमें सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कसांड्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेव, अर्जुन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

    Photo Credit- X Account

    पीजे मोशन के बाद ये मधुर भंडारकर और प्रणव झा का दूसरा कोलाब्रेशन है। इससे पहले उन्होंने ओटीटी पर एक साथ 'इंडिया लॉकडाउन' करके एक सुपरहिट फिल्म दी थी। 

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra और Kareena Kapoor ने मंधुर भंडारकर की फिल्म के लिए दी थी बड़ी कुर्बानी, तब्बू भी शामिल