Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कहां है 'जान तेरे नाम' की वो घुंघराले बालों वाली एक्ट्रेस, आखिर क्यों रातों रात हो गई थी गायब

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 03:47 PM (IST)

    Where Is Jaan Tere Naam Actress Farheen Prabhakar तभी अचानक फरहीन फिल्मी पर्दे से रातों रात गायब हो गई। लोग हैरान थे कि आखिर ऐसा हुआ क्या जो दिलकश फरहीन का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

    Hero Image
    Where Is Jaan Tere Naam Actress Farheen Prabhakar

    नई दिल्ली, जेएनएन। Where Is Jaan Tere Naam Actress Farheen Prabhakar: साल 1992 में एक फिल्म 'आई जान तेरे नाम'। फिल्म की स्टोरी और गानों ने काफी धमाल मचाया था। सिनेमाघरों में दर्शक एक मासूम सी लड़की को देखने के लिए भीड़ लगा रहे थे, जिसे आने वाले समय की माधुरी दीक्षित कहा जा रहा था। इस फिल्म में हीरो के रोल में नजर आए थे रॉनित रॉय और हीरोइन फरहीन के साथ इनकी खूब जोड़ी जमी। यंग लकड़े इस नई एक्ट्रेस को देख आहें भरने लगे। फिल्म पंडितों ने कहा कि इंडस्ट्री में ये काफी आगे जाएंगी। तभी अचानक ये एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से रातों रात गायब हो गई। लोग हैरान थे कि आखिर ऐसा हुआ क्या जो दिलकश फरहीन का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरहीन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, रोनित रॉय जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया है। फरहीन के गायब होने के पीछे कारण ये था कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर ही शादी कर ली थी और फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फरहीन को फिल्मों से दूर हुए अब 25 साल हो गए। हालांकि बीच में उनकी वापसी की भी खबरें आई थीं पर फिर कुछ हो ना सका।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farheen Prabhakar (@farheenprabhakarr)

    इस एक्ट्रेस ने साल 1992 में फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की 'सैनिक' में उनकी बहन का किरदार निभाया था, फिर 'नजर के सामने', 'फौज', 'दिल की बाजी' और 'आग का तूफान' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। इनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि इन्हें साउथ की भी फिल्मों के ऑफर आने लगे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Farheen Prabhakar (@farheenprabhakarr)

    साउथ में भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिर अचानक ही फरहीन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल फरहीन का दिल उस समय के हिट क्रिकेटर मनोज प्रभाकर पर आ गया। दोनों ने इस प्यार भरे रिश्ते को शादी का रंग दे दिया। फिर क्या था फरहीन सब कुछ छोड़कर सिर्फ पति की ही हो कर रह गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farheen Prabhakar (@farheenprabhakarr)

    कहा जाता है कि फरहीन और मनोज प्रभाकर के बीच 4 साल तक अफेयर चला, जिसके बाद दोनों ने गुपचुप शादी कर ली। शादी के वो मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गईं। फरहीन प्रभाकर ना सिर्फ अपने घर-परिवार को संभाल रही हैं, बल्कि वो आज एक सफल बिजनेस वूमन भी हैं। फरहीन का अपना हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है। वो नेचुरेंस हर्बल्स नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner