Farhan Akhtar की फिल्म '120 बहादुर' का क्या बदला जाएगा नाम? रिलीज से पहले खड़ा हुआ विवाद
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 120 बहादुर का नाम बदलने की मांग उठी है। गुरुग्राम में यदुवंशी समुदाय की महापंचायत ने फिल्म के शीर्षक पर आपत्ति जताई है। आइए जानते हैं कि रजनीश घई की निर्देशित मूवी के नाम पर किस वजह से विवाद हो रहा है और महापंचायत ने इसके बारे में क्या मांग की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरहान अख्तर देशभक्ति की बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी आगामी मूवी 120 बहादुर की खूब चर्चा चल रही है। टीजर रिलीज होने के बाद से बॉलीवुड के गलियारों में मूवी की कहानी और इसके लीड किरदार का खूब जिक्र हो रहा है। खैर, अब लग रहा है कि सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही रजनीश घई की निर्देशित फिल्म के नाम पर विवाद शुरू हो गया है। आइए इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं।
120 बहादुर फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं। मूवी को लेकर अब विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में यदुवंशी (अहीर) समुदाय की महापंचायत ने इस फिल्म का नाम बदलने की मांग उठाई। साथ ही, उन्होंने फिल्म के हाल ही में जारी किए गए टीजर पर नाराजगी जाहिर की।
फिल्म के नाम पर क्यों खड़ा हुआ विवाद?
खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास यदुवंशी समुदाय की महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें मौजुद वक्ताओं ने 120 बहादुर फिल्म का नाम 120 वीर अहीर करने की मांग की। उनका मानना है कि फिल्म का टाइटल सैनिकों की बहादुरी को जरूर उजागर करता है, लेकिन इससे अहीर सैनिकों की वीरता को दरकिनार किया जा रहा है, जो सही नहीं है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं शैतान सिंह भाटी? 120 बहादुर में फरहान अख्तर निभा रहे हैं रोल
समुदाय के लोगों ने अपनी बात रखते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि फरहान अख्तर की फिल्म को रिलीज से पहले शहीदों के परिवार और यदुवंशी समुदाय के प्रतिनिधियों को जरूर दिखाना चाहिए। इस महापंचायत का समर्थन गुरुग्राम के आसपास के जिलों के सरपंच और सामुदायिक प्रतिनिधियों ने किया।
क्या बदला जाएगा 120 बहादुर का नाम?
आमतौर पर देखा गया है कि विवादों का फायदा कुछ चुनिंदा फिल्मों को मिलता है। मेकर्स लोगों की मांग मानकर फिल्म के नाम और कुछ अन्य बदलाव कर देते हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या फरहान अख्तर की निर्मित फिल्म का टाइटल बदला जाता है या नहीं।
फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बता दें कि इस मूवी को 21 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा और टीजर जारी करने के बाद से ही इस जॉनर की फिल्में देखने के शौकीन बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।