Move to Jagran APP

फरहान अख्तर ने शेयर किया कश्मीर का गलत नक्शा, कार्रवाई के डर से मांगी माफी?

Farhan Akhtar Shares Wrong Map Of Kashmir आईपीएस सुनील मित्तल से खरी-खोटी सुनने के बाद फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में माफी मांगीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 18 Dec 2019 04:26 PM (IST)Updated: Wed, 18 Dec 2019 11:38 PM (IST)
फरहान अख्तर ने शेयर किया कश्मीर का गलत नक्शा, कार्रवाई के डर से मांगी माफी?

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर 19 दिसंबर को होनेवाले प्रोटेस्ट को लेकर लोगों को जारी की गई अपील में भारत और कश्मीर का गलत नक्शा जोड़ दिया थाl इसके चलते अब वह इसे लेकर विवाद में पड़ते नजर आ रहे थेl आइपीएस सुनील मित्तल ने इस बात का संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा भारत और जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा जारी करने को इंडियन पिनल कोड की धारा 121 का उल्लघंन बताया हैंl

loksabha election banner

आईपीएस सुनील मित्तल से खरी-खोटी सुनने के बाद फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में माफी मांगी और जम्मू-कश्मीर के हर इंच जगह को भारत का अविभाज्य अंग बतायाl

फरहान अख्तर लिखते है, ‘अभी कुछ देर पहले मैंने 19 दिसंबर को होनेवाले विरोध प्रदर्शन को लेकर एक ग्राफिक को पोस्ट किया हैंl इसमें जो मैंने लिखा है उसकी मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन हाल ही मैंने नोटिस किया कि भारत का नक्शा गलत बना हुआ हैंl कश्मीर का हर इंच और भूभाग भारत का हैं और मैं इस गलत मैप का खंडन करता हूंl मेरा ध्यान पहले इसपर नहीं गया, इसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूंl इसपर पहले ध्यान नहीं देने के लिए भी मैं माफ़ी मांगता हूंl’

आइपीएस सुनील मित्तल ने इसके पहले फरहान अख्तर को लताड़ते हुए कहा था, ‘आपको यह भी जानना चाहिए कि आपने इंडियन पिनल कोड की धारा 121 का उल्लघंन किया हैं और यह जानबूझकर किए गए अपराधों की श्रेणी में आता हैंl मुंबई पुलिस और एनआईए आप सुन रहे हो? राष्ट्र के बारे में सोचें जो इस जीवन में आपको वह सब कुछ दे रहा हैं जो आप चाहते होंl’

इसके साथ ही उन्होने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया हैंl इसमें इंडियन पिनल कोड की धारा 121 को समझाया जा रहा हैंl फरहान अख्तर जैसे कलाकार को समझना चाहिए कि उनकी बातों का दूरगामी प्रभाव पड़ता हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.