Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तूफान' का पहला गाना 'तोडून टाक' हुआ रिलीज, फरहान अख्तर का अग्रेशन देख जाग जाएगा फाइटिंग स्पिरिट

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 04:38 PM (IST)

    फिल्म के इस नए गाने को सुनकर आपके अंदर भी फाइटर स्पिरिट जाग जाएगी। गाने में परेश रावल फरहान अख्तर को बॉक्सिंग सिखा रहे हैं। इसके बोल वाकई इंस्पायर करने वाले हैं। गाने फरहान अक्तर की अग्रेसिव मोड बेहद शानदार है।

    Hero Image
    तूफान का पहला गाना तोडून टाक रिलीज, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'तूफान' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म रिलीज से पहले हाल ही में इसका पहला गाना 'तोडून टाक' रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के इस नए गाने को सुनकर आपके अंदर भी फाइटर स्पिरिट जाग जाएगी। गाने में परेश रावल, फरहान अख्तर को बॉक्सिंग सिखा रहे हैं। इसके बोल वाकई इंस्पायर करने वाले हैं। गाने फरहान अख्तर का अग्रेसिव मोड बेहद शानदार है। पहले गाने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। वहीं परेश रावल भी बॉक्सिंग कोच के रूप में शानदार नजर आ रहे हैं।

    रिलीज हुए इस गाने 'तोडून टाक' के कंपोजर डब शर्मा हैं। इस गाने के बोल लिखने के साथ ही इसे अपनी आवाज डी ईविल ने दी है। गाना जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। डी ईविल अपने गानों में वास्तविक जीवन को प्रतिबिंबित करते हैं। इससे पहले वो फिल्म रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय' के लिए भी गाना लिख और गा चुके हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

    वहीं बात करें फिल्म की तो फरहान अख्तर स्टारर ये फिल्म 16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हाल ही में 30 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अजीज अली के तूफान बनने तक के सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर को फरहान के फैंस ने खासा पसंद किया है। फरहान अख्तर फिल्म तूफान में एक स्ट्रीट बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं परेश रावल उनके कोच के रूप में नजर आएंगे। वहीं मृणाल ठाकुर को फरहान का लव इंटरेस्ट के साथ उनकी प्रेरणा के रूप में भी दिखाया गया है।

    फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल अहम भूमिकाओं में हैं। साथ में सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले राकेश ने फरहान को 'भाग मिल्खा भाग' में निर्देशित किया था। तूफान के निर्माताओं में खुद फरहान, राकेश और रितेश सिधवानी शामिल हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा अमेजमन प्राइम वीडियो के जरिए 240 से अधिक देशों के दर्शकों तक पहुंचेगा। यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी।