Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के इस खान को करनी पड़ी थी वेटर की नौकरी, स्टार किड होने के बाद भी घर से नहीं मिलते थे पैसे

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 10:30 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर और जाने माने अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान इन दिनों अपने कमबैक की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं। इस बीच एक्टर ने स्टारकिड होने के बावजूद अपने स्ट्रग्ल की कहानी शेयर की है जब वे अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे।

    Hero Image
    Fardeen Khan revealed he had to worked as a waiter

    नई दिल्ली, जेएनएन। (Fardeen Khan revealed he had to worked as a waiter) अपनी डेब्यू फिल्म 'प्रेम अगन' से ही फिल्म फेयर का अवार्ड जीतने वाले फरदीन खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे जल्द ही धमाकेदार कमबैक करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फरदीन ने अपने करियर में कई अच्छी फिल्मों में काम किया है। फरदीन वेटेरन एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं, बावजूद इसके एक्टर ने ऐसे भी दिन देखे हैं जब उन्हें वेटर की नौकरी करनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में फरदीन खान ने अपने स्टूडेंट लाइफ के बारे में बात करते हुए जिंदगी के इस दौर के बारे में बताया था। शो में करण ने एक्टर से अमेरिका में उनके यूनिवर्सिटी के दिनों के बारे पूछा और बतौर वेटर काम करने को लेकर उनका एक्सपीरियंस जानने की कोशिश की। इस पर फरदीन ने बताया कि उनके पिता पैसों के मामले में उनका ज्यादा साथ नहीं देते थे और इसलिए उन्होंने जेब खर्च के लिए कुछ समय तक वेटर की नौकरी भी की थी।

    एक्टर ने कहा, "जब मैं यूनिवर्सिटी में था, तब मेरे पास बहुत कम बजट हुआ करता था और मेरे पिता ने कभी भी पैसों के मामले में मेरा साथ नहीं दिया। मेरे पास एक हफ्ते के लिए 100 डॉलर हुआ करते थे। पहले कुछ हफ्तों में कुछ ज्यादा पैसें उड़ा दिए और उसके बाद के आखिरी दो हफ्तों मैं बिल्कुल टूट गया था। मुझे कुछ पैसे कमाने थे इसलिए कुछ दिनों तक काम किया।”

    फरदीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों फिल्म 'विस्फोट' की शूटिंग कर रहे हैं। जो कि एक हॉरर कॉमेडी है। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आएंगे।

    फरदीन अब तक 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'ओम जय जगदीश', 'नो एंट्री', 'हे बेबी', 'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner