Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरदीन ख़ान नये अंदाज़ में पर्दे पर वापसी के लिए तैयार, रितेश देशमुख संग करेंगे 'विस्फोट', पढ़ें डिटेल

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 04:58 PM (IST)

    फरदीन कूकी गुलाटी निर्देशित विस्फोट से कमबैक कर रहे हैं जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फरदीन और रितेश 2007 की फ़िल्म हे बेबी में साथ आये थे। विस्फोट में प्रिया बापट भी एक अहम भूमिका में दिखेंगी।

    Hero Image
    Fardeen Khan, Poster and Riteish Deshmukh. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर फिरोज़ ख़ान के बेटे फरदीन ख़ान दस साल के लम्बे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। फ़िल्मों की दुनिया और ख़बरों से ग़ायब हुए फरदीन कुछ वक़्त पहले लौटे तो हर कोई उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह गया। एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद फरदीन आउट ऑफ शेप हो गये थे, मगर उम्र का 47वां पड़ाव पार चुके फरदीन एक बार फिर अपनी ज़बरदस्त फिजीक वापस पा चुके हैं। इसके साथ ही फ़िल्मी दुनिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरदीन कूकी गुलाटी निर्देशित विस्फोट से कमबैक कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फरदीन और रितेश 2007 की फ़िल्म हे बेबी में साथ आये थे। विस्फोट में प्रिया बापट भी एक अहम भूमिका में दिखेंगी। प्रिया बापट इसी साल हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ सिटी ऑफ ड्रीम्स के दूसरे सीज़न में नज़र आयी थीं।

    (बाएं से संजय गुप्ता, भूषण कुमार, फरदीन ख़ान, प्रिया बापट, रितेश देशमुख और कूकी गुलाटी। फोटो- फ़िल्म टीम)

    स्पेनिश फ़िल्म रॉक पेपप सीज़र का रीमेक

    विस्फोट स्पनेशि फ़िल्म रॉक, पेपर, सीजर का आधिकारिक अडेप्टेशन है, जो 2012 में रिलीज़ हुई थी। यह फ़िल्म उस साल के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में वेनेजुएला की आधिकारिक एंट्री बनी थी। इंटेंस थ्रिलर फ़िल्म विस्फोट मिडटाउन मुंबई के संभ्रात समाज और डोंगरी की गहराई के बीच टकराव को दिखाती है। 

    फ़िल्म का निर्माण भूषण कुमार और संजय गुप्ता मिलकर कर रहे हैं। निर्देशक कूकी की पिछली फ़िल्म द बिग बुल है, जिसमें अभिषेक बच्चन ने लीड रोल निभाया था और अजय देवगन इसके निर्माता थे। कूकी ने अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे के टाइटल ट्रैक का वीडियो भी डायरेक्ट किया था।

    दूल्हा मिल गया फरदीन की आख़िरी फ़िल्म

    फरदीन आख़िरी बार 2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म दूल्हा मिल गया में नज़र आये थे। मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित फ़िल्म में सुष्मिता सेन और इशिता शर्मा ने फीमेल लीड रोल निभाये थे, जबकि शाह रुख़ ख़ान ने इस फ़िल्म में स्पेशल एपीयरेंस किया था।