Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fardeen Khan: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में इस किरदार में दिख सकते हैं फरदीन खान, शूटिंग भी कर ली पूरी!

    Fardeen Khan New Film बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि उनका किरदार अहम होगा। जानिए किस तरह के रोल में एक्टर दिख सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Sun, 21 May 2023 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    Fardeen Khan Role in Sanjay Leela Bhansali Heeramandi- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Fardeen Khan Heeramandi: 'फिदा' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में काम कर चुके फरदीन खान (Fardeen Khan) ने साल 2022 में फिल्म 'विस्फोट' से बॉलीवुड में 12 साल बाद कमबैक किया था। अब फरदीन खान का नाम 'हीरामंडी' (Heeramandi) को लेकर सुर्खियों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चाएं हैं कि फरदीन खान संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आ सकते हैं। कहा गया था कि वह अदिति राव हैदरी के अपोजिट रोल में दिखाई देंगे।

    क्या 'हीरामंडी' में नजर आएंगे फरदीन खान?

    अब टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन मूवी में नेगेटिव रोल प्ले करेंगे। यहां तक कि उन्होंने अपने सीन की शूटिंग भी पूरी कर ली है, बस उनका पैचवर्क बाकी है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या फिर फरदीन ने इस पर मुहर नहीं लगाई है। फिलहाल उनके कंफर्मेशन का फैंस को इंतजार है। देखना दिलचस्प होगा कि वाकई फरदीन वेब सीरीज में नजर आते हैं या नहीं।

    किस विवाद ने बर्बाद किया था फरदीन खान का करियर?

    फरदीन खान कभी बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाते थे। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। डेब्यू करते ही धीरे-धीरे उनका करियर आगे बढ़ रहा था, लेकिन फिर 2001 में वह एक ऐसे कांड में फंस गए कि उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरने लगा।

    2001 में फरदीन खान ड्रग्स खरीदते हुए पकड़े गए थे। इसके चक्कर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। भले ही कुछ दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था, लेकिन सालों तक वह इस केस में उलझे रहे। करियर भी डूबता जा रहा था। उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिनमें से एक 2010 में आई मूवी 'दूल्हा मिल गया' भी थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने 12 साल बाद 'विस्फोट' से वापसी की थी।

    मोटापे पर ट्रोल हुए थे फरदीन खान

    12 साल तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के दौरान फरदीन खान का वजन काफी बढ़ गया था। इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि, फिल्म 'विस्फोट' के लिए उन्होंने इतना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग दंग रह गए।

    'हीरामंडी' की कास्ट में कौन-कौन है शामिल?

    नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'हीरामंडी' से संजय लीला भंसाली ओटीटी पर डेब्यू करेंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल और संजीदा शेख लीड रोल में हैं।