Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों वैक्सीन लगवा चुकीं फराह ख़ान हुईं Covid-19 पॉज़िटिव, बोलीं- काला टीका लगाना भूल गयी?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 07:13 AM (IST)

    फ़राह ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए कोविड-19 पॉज़िटिव होने की जानकारी थोड़े मज़ाकिया लहज़े में दी। उन्होंने लिखा कि मुझे हैरानी है कि मैंने काला टीका नहीं लगाया इसलिए डबल वैक्सीनेशन और डबल वैक्सीन लगवा चुके लोगों के साथ काम करने के बावजूद मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है।

    Hero Image
    Farah Khan tested positive for covid-19 positive. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में एक बार कोविड-19 वायरस सिर उठाने लगा है। वैक्सीनेशन के ज़ोरदार अभियान के बीच अब बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फ़राह ख़ान के कोविड-19 पॉज़िटिव होनेे की ख़बर आयी है। फ़राह टेस्ट पॉज़िटिव आने से ख़ुद हैरान हैं, क्योंकि उनका डबल वैक्सीनेशन हो चुका है। फ़राह ने इसकी जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आये सभी लोगों से टेस्ट करवाने की अपील करने के साथ जल्द ठीक होने की उम्मीद जतायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़राह ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए कोविड-19 पॉज़िटिव होने की जानकारी थोड़े मज़ाकिया लहज़े में दी। उन्होंने लिखा कि मुझे हैरानी है कि मैंने काला टीका नहीं लगाया, इसलिए डबल वैक्सीनेशन और डबल वैक्सीन लगवा चुके लोगों के साथ काम करने के बावजूद मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। मैंने उन सभी लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कह दिया है, जो मेरे सम्पर्क में आये थे। फिर भी बढ़ती उम्र और घटती यादाश्त की वजह से कोई छूट गया हो तो कृपया अपना टेस्ट करवा लें। जल्द ठीक होने की उम्मीद करती हूं। 

    बता दें, फ़राह इन दिनों डॉ. संकेत भोसले, बलराज, पुनीत जे पाठक, सुगंधा मिश्रा समेत कई लोगों के साथ ज़ी कॉमेडी शो की शूटिंग कर रही थीं। फ़राह के साथ उदित नारायण, रितेश देशमुख, जिनिलिया डिसूज़ा, कैलाश खेर जैसे सेलेब्स ने बतौर जज शूट किया है। फ़राह, अरबाज़ ख़ान के शो पिंच 2 में भी मेहमान बनी हैं, जिसमें ट्रोल्स को उनके जवाब वायरल हो रहे हैं। 

    फ़राह दो हफ़्ते पहले अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर और करण बूलानी की शादी में भी शरीक हुई थीं। अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के साथ उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थीं। फ़राह ख़ान के इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज़ ऐसे हैं, जिनमें वो कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नज़र आ रही हैं। इनमें शाह रुख़ ख़ान, अरबाज़ ख़ान, संजय कपूर भी शामिल हैं। एक वीडियो में वो शिल्पा शेट्टी के साथ डांस करते हुए दिख रही हैं।