Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज खान के शो में नेपोटिज्म पर भड़कीं फराह खान, बोलीं- देखनी फिर भी शाहरुख की बेटी की ही फोटो हैं

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 03:28 PM (IST)

    अरबाज खान ने जैसे ही नेपोटिज्म की बात छेड़ी फराह खान खासी नराज नजर आईं। प्रोमो में फराह ने कबूल किया कि उन्हें उनके निर्देशक तीस मार खान के लिए ट्रोल करते हैं यह कहकर भाई अब 10 साल हो चुके अब तू आगे बढ़।

    Hero Image
    Image Source: Pinch 2 new Promo Screen Grab

    नई दिल्ली, जेएनएन। अरबाज खान अपने शो पिंच का सीजन 2 लेकर आ चुके हैं। शो में अब तक सलमान खान समेत कई सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। इस कम्र में कोरियोग्राफर फराह खान नेपोटिंज्स पर नजर आएंगी। शो के निए प्रोमो में फराह नेपोटिज्म पर चल रही बहस को लेकर लोगों की क्लास लगाने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस मार खान का उड़ाते हैं मजाक

    अरबाज खान ने जैसे ही नेपोटिज्म की बात छेड़ी फराह खान खासी नराज नजर आईं। प्रोमो में, फराह ने कबूल किया कि उन्हें उनके निर्देशक तीस मार खान के लिए ट्रोल करते हैं, यह कहकर, 'भाई अब 10 साल हो चुके, अब तू आगे बढ़।' फराह ने यह कहकर ट्रोल्स के खिलाफ अपना गुस्सा उतारा, 'जिसके पास फोन है, वो क्रिटिक है, और उन्हें लगता है कि हमें फिल्मों के बारे में सब मालूम हैं।'

    ट्रोल्स की लगाई क्लास

    फराह ने यह भी बताया कि अगर वह ट्विटर पर ‘हैलो’ भी लिखती हैं तो ट्रोल्स तुरंत कहीं से आ जाते है उस पर कहते है, 'नमस्ते नहीं बोल सकती, सलाम नहीं बोल सकती.' जब एक यूजर ने स्लिम होने के लिए उनके बच्चों का मजाक उड़ाने की कोशिश की तो फराह ने उसे करार जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘तू अपने बच्चों का संभाल, मैं अपने बच्चो को संभाल लूंगी।

    नेपोटिज्म पर भड़कीं फराह

    फराह ने ट्रोल्स को पाखंडी बताया और कहा कि वो उन्हें सीरियस नहीं लेती। फराह ने नेपोटिज्म जैसे टॉपिक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'भले ही आप नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं, लेकिन फिर भी आप शाहरुख की बेटी या करीना के बेटे की तस्वीरों को देखना पसंद करते है।'

    इसके अलावा फराह ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जहां उन्होंने सिंगर एड शीरन के गानों की तुलना मइयत के गानों से की। अगर प्रोमो इतना मज़ेदार है, तो ज़रा सोचिए कि पूरा एपिसोड कितना शानदार होने वाला है

    comedy show banner