Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, निर्माता ने कहा- तुम मेरी बेइज्जती कर रही हो

    फराह खान और करण जौहर काफी पुराने दोस्त हैं। फराह खान और करण जौहर के बीच अक्सर फैन्स को नोक-झोक देखने को मिलती है। हाल ही में फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह करण जौहर के फैशन सेंस का मजाक उड़ाती नजर आईं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    farah khan making fun on karan johar fashion sense he says you are humiliate me. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन l बॉलीवुड में अगर किसी का फैशन सेंस अगर सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है तो वह है रणवीर सिंह का। रणवीर सिंह के अतरंगी फैशन को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। हालांकि रणवीर के अलावा फिल्म जगत में अगर किसी के फैशन की चर्चा होती है तो वह हैं करण जौहर। करण जौहर भी अक्सर अपने अतरंगी फैंस से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। फैशन के मामले में वह रणवीर सिंह को पूरा-पूरा कॉम्पिटिशन देते हैं। हाल ही में करण जौहर की करीबी दोस्त और निर्देशक फराह खान उनके फैशन का मजाक उड़ाती हुई नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने करण जौहर का शेयर किया फनी वीडियो

    फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में करण जौहर बड़े ही स्टाइल में फराह खान को फैशन के बाते में बताते हुए नजर आ रहे हैं। करण ने इस वीडियो में ब्लैक रंग की ओवर साइज हुडी पहनी हैं, जिसपर बहुत सारे स्लपाइक्स लगे हुए हैं। उसी के साथ करण ने ब्लैक रंग का गॉगल्स लगाया हुआ है। इस वीडियो को शूट करते हुए फराह खान करण के फैशन का मजाक उड़ा रही हैं और साथ ही दोनों के बीच में प्यारी सी नोक-झोक देखने को मिल रही है। फराह खान उन्हें मजाक में शहंशाह कहती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

    करण ने कहा तुम मेरी बेइज्जती कर रही हो

    फराह खान करण से पूछती हैं कि ये तुम्हारी हुडी पर क्या लगा हुआ है। जिसके बारे में करण विस्तार से बताने लगते हैं। करण की बातचीत के दौरान फराह खान अपना कैमरा घुमा लेती हैं और उनकी ये बात करण को बिलकुल भी पसंद नहीं आती। जिसके बाद करण फराह को गुस्से में कहते हैं कि मैं क्या दीवारों से बात कर रहा हूं। जिसके बाद फराह खान उन्हें मजाक में कहती हैं कि हो गया क्या। जिसके जवाब में करण कहते हैं तुम मेरी बेइज्जती कर रही हो। तुम मेरा फैशन डिजर्व ही नहीं करती और यह कहते हुए वह चले जाते हैं।

    इस प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं साथ काम

    करण जौहर और फराह खान काफी पुराने दोस्त हैं। इन दोनों की दोस्ती को 27 साल हो चुके हैं। ऐसे में फराह खान करण जौहर के फैशन सेन्स से लेकर उनके खाने तक में उनकी खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। दोनों पिछले 27 साल से एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों एक लम्बे समय के बाद साथ में काम कर रहे हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गानों को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है।