Move to Jagran APP

Mission Impossible के इस एक्टर को नचाना चाहती हैं फराह खान, पढ़ें पूरी खबर

Farah Khan Dream Is To Choreograph Tom Cruise फराह खान ने मिशन इम्पॉसिबल के हीरो टॉम क्रूज़ को कोरियोग्राफ करने की इच्छा व्यक्त की हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 28 Nov 2019 09:27 PM (IST)Updated: Thu, 28 Nov 2019 09:28 PM (IST)
Mission Impossible के इस एक्टर को नचाना चाहती हैं फराह खान, पढ़ें पूरी खबर
Mission Impossible के इस एक्टर को नचाना चाहती हैं फराह खान, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने मिशन इंपॉसिबल स्टार टॉम क्रूज़ को कोरियोग्राफ करने की इच्छा जताई हैं और उन्होंने इसे अपना सपना बताया हैl बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने कुछ अच्छी फिल्में और डांस नंबर भी दिए हैं। उन्होंने हाल ही में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ फुट-टैपिंग गाने ‘अखियों से गोली मारे’ का रीमेक किया है। फराह ने लगभग सभी बॉलीवुड सेलेब्स को अपनी धुनों पर थिरकाया है लेकिन इसमें एक खास स्टार हैl

loksabha election banner

जिसे वह अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार कोरियोग्राफ करने का सपना देखती हैं। और यह लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ है। भारत के चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में एक सत्र के दौरान फराह खान ने मिशन इम्पॉसिबल के हीरो को कोरियोग्राफ करने की इच्छा व्यक्त की।

 

View this post on Instagram

#TomCruise

A post shared by Lilian Tudorin (@thomascruisemapotherivlilly) on

उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर से टॉम क्रूज़ को कोरियोग्राफ करना चाहती हूं। यह एक सपना रहा है।’ इसके अलावा फराह खान ने यह भी कहा कि वह ‘दीवानगी-दीवानगी’ गाने में आमिर खान को भी लाना चाहती थींl इस बारे में बताते हुए फराह खान ने कहा, ‘मुझे इसमें आमिर खान चाहिए था। मैं चाहती थी कि एक शॉट में तीनों खान एक साथ हों। आमिर ने मुझे दस दिनों तक पागल कर दिया क्योंकि वह 'तारे ज़मीन पर' की एडिटिंग कर रहे थेl’

 

View this post on Instagram

One & Only @farahkhankunder ❤️ #farahkhan #backbenchers

A post shared by ʙʜᴀᴠɪᴋᴀ ᴍᴏᴛᴡᴀɴɪ (@bhavika_motwani) on

फराह खान ने आगे कहा कि चार दिन के बाद आमिर ने उस गाने का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की। फराह खान ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग ‘छैय्या-छैय्या’ के बारे में भी बात कीl इसमें शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा थे और उन्होंने इसके लिए शूटिंग कैसे की।

 

View this post on Instagram

Never a dull moment with my friend @farahkhankunder who shared the most entertaining stories from her years making the stars dance to her tunes. Such fun moderating a masterclass with her at @iffigoa. #bollywood #farahkhan

A post shared by Rajeev Masand (@rajeevmasand) on

उन्होंने कहा, ‘हमें स्टेशन पर शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिली, इसलिए हमने इसे एक ट्रेन के ऊपर शूट करने में सफलता हासिल की। हमने इसे चार दिनों में पूरा किया और कोई नहीं गिरा।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.