Farah Khan ने जानें क्यों कहा, 'राखी सावंत और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार दिए हैं इंडस्ट्री को'
राखी सावंत ने कहा वह फराह खान के कारण लोकप्रिय हुई हैं क्योंकि फराह खान ने उन्हें मौका दिया थाl फराह खान ने इसपर राखी की सराहना की हैं और कहती है मैंने फिल्म इंडस्ट्री को दो बड़े कलाकार दिए हैंl एक है दीपिका पादुकोण और दूसरी राखी सावंत हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक फराह खान 'कॉमेडी शो' की जज बनकर आई थीl इस अवसर पर उनके साथ राखी सावंत, रवि किशन और अनु मलिक भी नजर आएl राखी सावंत ने शो में अपने जीवन के संघर्ष को याद कियाl उन्होंने यह भी कहा कि वह खाली दाल पीकर रहती थी ताकि वह पतली दिख सकेंl साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार फराह खान ने उनका जीवन बदल दिया हैl
राखी सावंत ने कहा कि वह फराह खान के कारण लोकप्रिय हुई हैं क्योंकि फराह खान ने उन्हें मौका दिया थाl फराह खान ने इसपर राखी की सराहना की हैं और कहती है, 'मैंने फिल्म इंडस्ट्री को दो बड़े कलाकार दिए हैंl एक है दीपिका पादुकोण और दूसरी राखी सावंत हैl दोनों अभिनेत्रियां हैं लेकिन मुझे कहना है कि राखी समय की पाबंद हैl कड़ी मेहनत करती हैंl उनका व्यवहार अच्छा है और वह सम्मानजनक लड़की हैl मैं हूं ना के सेट पर अच्छा व्यवहार करती थी और मैं इसके लिए उनका सम्मान करती हूंl'
View this post on Instagram
राखी सावंत ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया हैl मैं हर चीज के लिए ऑडिशन देती थीl मुझे अगर ऐसा लगता था कि किसी ऑडिशन में मुझे बुलाया नहीं गया है तब मैं उनके ऑफिस में जाकर निवेदन करती थी कि मुझे ऑडिशन देने दीजिएl मेरी मां ने मुझसे कहा था कि बहुत संघर्ष होगा लेकिन एक दिन मैं हेलन, माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी बन जाऊंगीl मैं एक कटोरी दाल पीकर रह जाती थी लेकिन काम नहीं मिल रहा थाl'
View this post on Instagram
इस बारे में आगे बताते हुए राखी ने कहा,'एक दिन मुझे फराह खान के ऑफिस से फोन आयाl उन्होंने मुझे शाहरुख खान के ऑफिस में ऑडिशन देने के लिए बुलाया और उसके बाद सब कुछ बदल गयाl जैसे मैंने फोन रखा, मैं बेहोश हो गईl इसके बाद मेरी मां ने मुझे एक कटोरी दाल और दी और मैं ऑडिशन के लिए तैयार होने लगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।