Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farah Khan Birthday: बॉलीवुड के इस शादीशुदा एक्टर के लिए धड़कता था फराह खान का दिल, सालों बाद बयां की फीलिंग्स

    Farah Khan Birthday हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस करियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुंदेर सोमवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फराह के इस खास दिन पर उनसे जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा जानते हैं जब उन्होंने अपने क्रश का खुलासा किया था।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 09 Jan 2023 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    Bollywood Choreographer Farah Khan Birthday, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Farah Khan Birthday: फराह खान बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और सक्सेसफुल कोरियाग्राफर्स में गिनी जाती हैं। शाह रुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक, वह लगभग सभी बड़े स्टार को डांस सिखा चुकी है। कोरियाग्राफी के अलावा वह कई फिल्में भी डायरेक्ट कर चुकी हैं। फराह आज यानी 9 जनवरी को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबाक है फराह का अंदाज

    फराह खान आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की है। छोटी उम्र में ही वह अपना करियर बनाने निकल पड़ी और आज वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत हैं। फराह अपने काम को लेकर जितनी सीरियस हैं, उतनी ही मजेदार वह रियल लाइफ में हैं। उनके सामने कितना भी बड़ा स्टार क्यों न खड़ा हो, अपने बेबाक अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर से वह सबकी बोलती बंद कर देती हैं। अपने इसी अंदाज की वजह से वह अब तक कई रियलिटी शोज की मेजबान भी बन चुकी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

    इस एक्टर पर था क्रश

    एक बार तो फराह खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया था कि सुनने वाले हैरान रह गए। रियलिटी शो द खतरा खतरा शो की होस्टिंग के दौरान फराह ने एक बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे को बतौर गेस्ट बुलाया और उनके सामने अपने दिल का हाल बयां करते हुए बताया कि 90 के दशक के दौरान वह उनके पिता यानी चंकी पांडे को बेहद पसंद करती थीं और वह उनके क्रश हुआ करते थे। यहां तक कि फराह ने उनकी पत्नी भावना पांडे, जो उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड थीं, से भी दोस्ती कर ली थी ताकि उन्हें चंकी के साथ काम करने का मौका मिल सके।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    भगवान का किया शुक्रिया

    बातचीत के दौरान फराह ने आगे बताया कि जब फिल्म हाउसफुल के दौरान उन्हें सालों बाद चंकी के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया किया कि अच्छा हुआ भावना ने चंकी से शादी कर ली और वह बच गईं। फराह की ये बातें सुनकर अनन्या पांडे की हंसी छूट गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)