Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार किड्स से लेकर दिग्गज अभिनेता तक, फराह ख़ान के बर्थडे पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jan 2018 07:25 AM (IST)

    एक फ़िल्ममेकर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के अलावा फराह एक अच्छी दोस्त भी हैं! इंडस्ट्री में सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं!

    स्टार किड्स से लेकर दिग्गज अभिनेता तक, फराह ख़ान के बर्थडे पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

    मुंबई। 9 जनवरी को चर्चित कोरियोग्राफर, फ़िल्ममेकर और डायरेक्टर फराह ख़ान का जन्मदिन मनाया गया। सोशल मीडिया पर दिन भर फराह के फ़िल्मी और गैर फ़िल्मी दोस्त उन्हें शुभकामनाएं देते रहे! लेकिन, असली रंग शाम को जमा जब फराह के बर्थडे पार्टी पर उनके तमाम दोस्त पहुंचे और जमकर इस शाम को सेलिब्रेट किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह ख़ान ने इस साल अपना 53 वां जन्मदिन मनाया। फराह की पहचान एक कोरियोग्राफर के रूप में ज्यादा रही है! उन्होंने ऐसे कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं जिसके डांस स्टेप्स हर किसी के दिलो-दिमाग में बैठे हुए हैं। उनके कुछ गानों में 'छैयां छैयां', 'जिया जले', 'शीला की जवानी', 'मुन्नी बदनाम', 'राधा.. ' आदि शामिल हैं। फराह एक अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर हैं और उन्होंने बड़े से बड़े सितारों को अपने अंदाज़ में नचाया है। यही नहीं वो पॉप सिंगर शकीरा तक को ट्रेनिंग दे चुकी है। बहरहाल, पार्टी से आई तस्वीरों पर गौर करें तो इस पार्टी में तमाम सितारे शामिल हुए! फराह के भाई साजिद ख़ान और फराह की ख़ास दोस्त तब्बू को आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं! 

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने मनाली की खूबसूरत वादियों में ख़रीदा नया घर, देखें तस्वीरें

    अभिषेक बच्चन फराह के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं! अभिषेक ने सोशल मीडिया पर भी फराह को बर्थडे विश किया। इस मौके पर वो अपनी भांजी नाव्या के साथ पहुंचे थे!

    गौरतलब है कि फराह अपने पति शिरिश कुंदर के साथ मिलकर खुद का प्रोड्क्शन हाउस शुरू किया है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'थ्रीस कंपनी' रखा है। फराह बतौर डायरेक्टर भी जबर्दस्त रही हैं। फराह ने 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'तीस मार खां' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। बहरहाल, पार्टी में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर अपनी अभिनेत्री पत्नी शबाना आज़मी के साथ पहुंचे थे तो वहीं कबीर ख़ान भी अपनी वाइफ मिनी माथुर के साथ देखे गए! 

    हमेशा कुछ नया करने वाली फराह ने इस इंडस्ट्री में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने फ़िल्म 'शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी' में लीड रोल किया था। उन्होंने 40 साल की एक महिला का किरदार निभाया था जो शादी का इंतज़ार कर रही है। कॉमेडी जॉनर की इस फ़िल्म को काफी पसंद किया गया था और इसमें बोमन ईरानी के साथ फराह की जोड़ी जबर्दस्त लगी थी। आप देख सकते हैं पार्टी में चंकी पांडे और राजकुमार राव जैसे स्टार भी शामिल हुए!

    यह भी पढ़ें: छुट्टी मनाने के बाद तैमूर के साथ करीना कपूर ख़ान एयरपोर्ट पर दिखीं, देखें तस्वीरें

    एक फ़िल्ममेकर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के अलावा फराह एक अच्छी दोस्त भी हैं! इंडस्ट्री में सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं! बहरहाल, इन तस्वीरों से ज़ाहिर है कि उनके बर्थडे की पार्टी शानदार रही!