Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faraaz: हंसल मेहता की फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं शशि कपूर के पोते जहान कपूर, सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 06:04 PM (IST)

    Faraaz बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म फराज से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म जहान आतंकियों से लोहा लेते हुए दिखेंगे।

    Hero Image
    Faraaz: Shashi Kapoor grandson zahan kapoor his debut with Hansal Mehta film Faraaz.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Faraaz: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शशि कपूर के ग्रैंड सन जहान कपूर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। उनकी यह डेब्यू फिल्म फराज अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहान कपूर के इस डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट के बारे में फिल्म निर्माता कंपनी टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर साझा कर दी है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि आदित्य रावल और जहान एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाले देख रहे हैं। पोस्टर को देखकर मालूम होता है कि आदित्य रावल फिल्म में आतंकी की भूमिका में नजर आने वाले और जहान कपूर मुख्य किरदार में भूमिका निभा रहे हैं।

    ऐसी हो सकती है फराज की कहानी

    हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म की कहानी बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी साल 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक कैफे पर हुए आतंकी हमले पर बेस्ड होगी। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में जहान एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो बिना डरे आतंकियों से लोहा लेता है।

    Faraaz

    एक युवक की कहानी बताएगी फिल्म

      

    अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा, फराज एक ऐसी कहानी है। जिसको लोगों के सामने पेश करने की जरूरत है और हंसल ने दुनिया को झकझोर देने वाली इस विनाशकारी घटना की कहानी को पर्दे पर उतारने का काम किया है, जो लोगों को एक बहादुर युवा की कहानी बताएगा। जिसने आतंकियों से लोहा लिया था।  

    ये सितारे भी आएंगे नजर

    आपको बता दें कि झकझोर देने वाली इस फिल्म में जहान कपूर, आदित्य रावल के अलावा जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम साहनी ने भी अहम रोल निभाया है।  

    बीएफआई में मिली फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया

    सच्ची घटना से प्रेरित अनुभव सिन्हा और हसंल मेहता की इस फिल्म को बीते दिनों बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था, जहां फिल्म को लोगों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। जिसके बाद अब निर्माताओं ने अपनी इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: Goodachari 2: अदिवी सेष की फिल्म गुडाचारी 2 का एलान, पचास फीट ऊंचा पोस्टर शेयर कर रिलीज किया फर्स्ट लुक