Aryan Khan: एयरपोर्ट पर आर्यन खान के इस अंदाज ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, फैंस के दिलों में उतरा यह वीडियो
आर्यन खान सोशल मीडिया पर शाह रुख की ही तरह अच्छी फैन फॉलोइंग इंजॉय करते हैं। वह अपने बारे में कम ही पोस्ट करते हैं लेकिन जो भी जानकारी देते हैं तुरंत वायरल हो जाती है। फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाह रुख खान की जिस तरह की पॉपुलैरिटी है, उस तरह की लोकप्रियता आर्यन खान की भी है। आर्यन खान एक्टिंग की दुनिया से कोसों दूर हैं, लेकिन आए दिन पैपराजी की कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद होती रहती हैं। किंग खान के लाडले बेटे कहीं न कहीं स्पॉट होते रहते हैं। आर्यन खान जितना अपने एटिट्यूड के लिए ट्रोल किए जाते हैं, उतना ही फैंस को उन्हें ग्रीट करने के अंदाज के लिए चर्चित रहते हैं। हाल ही में उनका एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
सोशल मीडिया पर आर्यन खान का एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए वीडियो वायरल सामने आया है। उनके साथ शाह रुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह नजर आ रहे हैं। आर्यन खान को एयरपोर्ट पर आता देख उनके एक फैन ने उन्हें सलाम किया, जिसके जवाब में एक्टर के बेटे ने भी सलामी दी। आर्यन खान ने जिस अंदाज में उन्हें सलाम किया, वह फैंस के बीच हिट हो गया। उनके वीडियो को देख फैंस ने कहा, 'बाप की तरह रिसपेक्ट करता है ये अपने फैंस की।'
आर्यन खान को लेकर फैंस का रिएक्शन
आर्यन खान के इस वीडियो पर कई सारे फैंस ने प्यार लुटाया है। एक ने लिखा, 'लव यू आर्यन भइया जी।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'लास्ट में सलाम, वाह क्या बात है।' इस तरह के तमाम कमेंट्स फैंस ने आर्यन खान के लिए किए हैं। हालांकि, इस वीडियो पर भी कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। किसी ने उनके लिए चर्सी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया, तो किसी ने कहा कि यह हमेशा गुस्से में क्यों नजर आते हैं।
आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू
आर्यन खान सोशल मीडिया पर अपने से जुड़ी कोई भी अपडेट जल्दी शेयर नहीं करते, लेकिन जब भी कोई जानकारी शेयर करते हैं, तो वह मिलियन फैंस का ध्यान खींच लेती है। हाल ही में उन्होंने बतौर राइटर अपने पहले प्रोजेक्ट की जानकारी फैंस के साथ शेयर की।
आर्यन खान एक्टिंग से डेब्यू न करते हुए राइटिंग क्षेत्र से डेब्यू करेंगे और इस शुभ काम की शुरुआत उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से की है। फैंस आर्य खान के डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।