Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna Niece: ट्विंकल खन्ना की भांजी हैं सारे स्टार किड्स पर भारी, आंखों पर ही मर मिटेंगे आप

    ट्विंकल खन्ना लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। वह कई तस्वीरें डालती हैं जिन पर फैंस की निगाहें अटकी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी भांजी की तस्वीर शेयर की जिन्हें देख फैंस कुछ हैरान हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Twinkle Khanna Naomika and Rinki Khanna. Photo Credit/ Twinkle Khanna Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की जानी मानी खूबसूरत अभिनेत्री थीं। दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना से शादी के बाद उन्होंने दो खूबसूरत बेटियां- ट्विंकल और रिंकी को जन्म दिया। उनकी दोनों बेटियां फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी हुई हैं। ट्विंकल, अपनी लिखी किताबों और बेबाक बयानों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी भांजी नाओमिका सारन की एक तस्वीर शेयर की है, जिन्हें देख लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अक्टूबर को नाओमिका ने 18वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उम्र के इस खूबसूरत पड़ाव पर पहुंच चुकीं नाओमिका को उनकी मासी ट्विंकल ने खास अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी रिश्तेदार के तौर पर नाओमिका का परिचय कराते हुए ट्विंकल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। नाओमिका की तस्वीर देखते ही फैंस हैरान रह गए। लोग उनकी गजब की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि खूबसूरती खून में ही है। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी कहा कि वह अपनी मां रिंकी की तरह नहीं बल्कि खुद ट्विंकल की तरह ही लगती हैं। नाओमिका का फेस कट, आंखें, सब कुछ ट्विंकल की तरह है।

    (Photo Credit: Naomika14 Instagram)

    नाओमिका की तस्वीर देख फैंस हुए कन्फ्यूज!

    नाओमिका अभी तक फिल्मी दुनिया से दूर रही हैं। वह अपनी फैमिली हिस्ट्री को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस ही बनेंगी या कुछ और, इसका पता तो बाद में लग ही जाएगा। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है। फैंस इनकी खूबसूरती को देख हैरान हैं। चेहरे की मासूमियत, खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। इस स्टनिंग ब्यूटी की फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया कि नाओमिका, ट्विंकल और रिंकी दोनों की तरह लगती हैं। उसकी आंखें आरव (ट्विंकल खन्ना के बेटे) की तरह हैं। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि यह बिलकुल आपकी और राजेश खन्ना जैसी दिखती हैं। इसकी आंखे आरव की तरह ही हैं।

    (Photo Credit: Twinkle Khanna Instagram)

    (Photo Credit: Naomika14 Instagram)

    लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं रिंकी खन्ना

    रिंकी खन्ना ने शुरुआती करियर में कुछ फिल्में की थीं, लेकिन वह ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में नहीं टिक पाईं। उन्होंने 1999 में 'प्यार में कभी-कभी' से डेब्यू किया था। इसके बाद मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा जैसी कुछ फिल्में कीं। उनकी आखिरी फिल्म 2004 में आई चमेली थी। यह उनकी शादी के एक साल बाद आई फिल्म थी। रिंकी ने 2003 में बिजनसमैन समीर सारन से शादी कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: Kangana on Kantara: 'कांतारा' देख बोलीं कंगना रनोट, फिल्म देख कर कांप रही हूं, ऑस्कर भेजी जानी चाहिए ये मूवी

    यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan: दुनियाभर में डंका बजाने के बाद अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम के लिए तैयार PS 1, यह है रिलीज डेट!