फैन्स ने जताई चिंता तो Sushmita Sen बोलीं; मैं ठीक हूं, मुझे दिल में रखिए, ट्रैवल को लेकर साझा किया यह सच
यह इसलिए बता रही हूं ताकि आप लोगों को यह न लगे कि मैं वहां पर हूं। मैं इस वक्त मुंबई में ही हूं। दरअसल यह मेरी आदत है। मैं जब कहीं ट्रैवल करती हूं तो उस दौरान कुछ भी पोस्ट नहीं करती हूं।उस जगह की जो भी तस्वीरें मैंने ली होती हैं उन यादों को मैं बाद में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करती हूं।

इंटरनेट मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलक दिखाना उन लोगों के लिए अब आम बात हो गई है, जो इस पर कुछ ज्यादा ही सक्रिय रहते हैं। कुछ खाया, कहीं घूमने गए, कोई अच्छी चीज खरीदी, उसकी तस्वीर खींचकर तुरंत वह इंटरनेट मीडिया पर साझा कर देते हैं।
हालांकि यह सब करने में समय भी लगता है। यही वजह है कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने घूमने-फिरने की तस्वीरें देरी से पोस्ट करती हैं। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान सुष्मिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही मैं पेरिस से लौटी हूं, जिसकी तस्वीरें मैं एक-एक करके पोस्ट करूंगी।
यह इसलिए बता रही हूं, ताकि आप लोगों को यह न लगे कि मैं वहां पर हूं। मैं इस वक्त मुंबई में ही हूं। दरअसल, यह मेरी आदत है। मैं जब कहीं ट्रैवल करती हूं, तो उस दौरान कुछ भी पोस्ट नहीं करती हूं।
उस जगह की जो भी तस्वीरें मैंने ली होती हैं, उन यादों को मैं बाद में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करती हूं। इस लाइव के दौरान सुष्मिता से उनकी सेहत को लेकर भी प्रशसंकों ने सवाल किये। इस पर उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। अच्छी तरह से खा रही हूं। मुझे अपने दिल में रखिए।
दिल रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है। दिल को संभाल कर रखें। उल्लेखनीय है कि सुष्मिता को इस साल मार्च में हार्ट अटैक आया था, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी। आगे सुष्मिता ने अपनी वेब सीरीज आर्या 3 को लेकर कहा कि मुझे भी आर्या 3 का इंतजार है, इस बार यह और भी कमाल का बना है। इसमें बहुत मेहनत लगी है। इस साल यह शो रिलीज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।