Alia Bhatt: एयरपोर्ट से स्टाइल में निकलीं आलिया भट्ट, लुक देख लोग ने बता दिया दीपिका पादुकोण की कॉपी
बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में कई अलग-अलग लुक में दिखाई दी थीं। इसके बाद गुची के इवेंट में भी उन्होंने खूब तारीफ बटोरी। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां उनका स्टाइल ध्यान खींचने वाला था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। डेब्यू करने के महज कुछ सालों में आलिया भट्ट ने कई बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर लिया है और आने वाले समय उनके खाते में कई नई प्रोजेक्टस हैं। एक्टिंग के साथ- साथ एक्ट्रेस स्टाइल में भी किसी से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के ये दो कंटेस्टेंट्स एक- दूसरे को रियल लाइफ में कर रहे हैं डेट, रोमांटिक तस्वीरों ने खोला राज!
लाजवाब है आलिया का स्टाइल
आलिया भट्ट बॉलीवुड की डीवा हैं। एक्ट्रेस अपने स्टाइल और लुक के लिए हमेशा तारीफ बटोरती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आई थीं। जहां अपने स्टाइल के लिए उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
आलिया भट्ट का स्वैग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग के बाद आलिया भट्ट गुची के इवेंट के लिए रवाना हो गईं। वहीं, अब वो मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते हुए नजर आईं। जहां एक बार फिर उनका लुक ध्यान खींचने वाला था। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए स्वैग से बाहर आते हुए नजर आईं।
यह भी पढ़ें- 'बदल गए दिन, बदल गए जज्बात', अंकिता लोखंडे-मनारा चोपड़ा ने एक साथ की पार्टी, याराना देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
View this post on Instagram
आलिया को बताया दीपिका की कॉपी
आलिया भट्ट के लुक की बात करें, तो अदाकारा व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और क्रीम कलर का ट्राउजर पहने कॉम्फी लुक में दिखाई दीं। एयरपोर्ट से निकलकर एक्ट्रेस सीधे अपने कार के पास रुकी और जाने से पहले कैमरे के लिए पोज किया। आलिया भट्ट के इस लुक की उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की। हालांकि, कुछ यूजर्स को उनका ये स्टाइल दीपिका पादुकोण जैसा लगा। आलिया के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उन्हें दीपिका पादुकोण की कार्बन कॉपी बता दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।