Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्स ने सिंगर से मांगी आपत्तिजनक फोटो, मिला ये करारा जवाब

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 22 May 2019 12:02 PM (IST)

    साउथ की फेमस सिंगर चिन्मयी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होने फैन की एक चीप हरकत दिखाई है।

    Hero Image
    इस शख्स ने सिंगर से मांगी आपत्तिजनक फोटो, मिला ये करारा जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएन। फैंस की अजीबो-गरीब डिमांड झेलना सिलेब्रिटीज के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन ये डिमांड कभी-कभी इतनी हद से बाहर हो जाती है कि सिलैब्रिटीज भी अपना आपा खो देते हैं। ऐसे ही कुछ हुआ साउथ की मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा के साथ। चिन्मयी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस की एक चीप हरकत का स्क्रीनशॉट शेयर इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, चिन्मयी ने अपने ट्विटर पर 20 मई को एक स्क्रिनशॉट शेयर किया जिसमें एक शख्स उनसे उनकी न्यूड तस्वीरों की डिमांड करता है। शख्स चिन्मयी को मैसेज करता है, 'सेंड न्यूड्स'। चिन्मयी ने भी फैन की इस डिमांड को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि एक करारा जवाब दिया। इसके जवाब में चिन्मयी ने अपने सारी न्यूड शेड्स की लिपिस्टिक उससे सेंड कर दीं। चिन्मयी ने लिप्स्टिक के न्यूड शेड्स शेयर कर लिखा, 'ये मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड्स हैं।' आपको बता दें कि लिपस्टिक के न्यूज शेड्स वो कलर होते हैं जो काफी हद तक स्किन टोन से मैच करते हैं और हल्के रंग के होते हैं।

    चिन्मयी के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उस शख्स को जमकर ट्रोल कर दिया। कुछ फैंस ने कमेंट कर लिखा ऐसे जवाब की उम्मीद तो उस शख्स ने भी नहीं की होगी। तो वहीं कुछ फैंस ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे लोगों के लिए यह बेस्ट जवाब है। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे लोगों को जवाब नहीं देना ही बेहतर होता है। बाद में दूसरी तरफ चिन्मयी के पोस्ट से डरकर उस शख्स ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप