Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का काला साया! अब ये फेमस फैशन डिज़ाइनर हुए कोविड 19 का शिकार

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 02:55 PM (IST)

    जिस हिसाब से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कोरोना के केसेज़ सामने आ रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि इस वक्त स्टार्स पर कोरोना का काला साया मंडरा रहा है।आमिर ख़ान कार्तिक आर्यन आर माधवन के बाद अब फैशन डिज़ाइन विक्रम फड़नीस कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Vikram Phadnis tested Covid 19 Positive (Insta)

    नई दिल्ली, जेएनएन। जिस हिसाब से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कोरोना के केसेज़ सामने आ रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि इस वक्त स्टार्स पर कोरोना का काला साया मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से एक दिन भी ऐसा खाली नहीं जा रहा है जिस दिन ये खबर न आई हो कि फलां स्टार को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। आमिर ख़ान, कार्तिक आर्यन, आर माधवन, मिलिंद सोमन के बाद अब बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइन विक्रम फड़नीस कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर ख़ुद इस बात की जानकारी दी है कि विक्रम का कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। विक्रम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये जानकारी देते हुए लिखा है, ‘मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे आसपास रहे हैं वो भी जल्द ही अपना कोविड टेस्ट करवा लें। फिलहाल मैंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहा हूं’।

    आपको बता दें कि हाल ही में मिलिंद ने अपने ट्विट पर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उनसे पहले 24 मार्च को आमिर ख़ान की टीम ने इस बात की जानकारी दी कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘आमिर ख़ान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर ख़ान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लेना चाहिए'। इसके बाद आर माधवन ने ट्वीट कर बताया था कि वो भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आमिर और आर माधवन के अलावा 'रेस 3' के निर्माता रमेश तौरानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। निर्माता ने ख़ुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।