बांग्ला बैंड 'मोहिनर घोरागुली' के म्यूजिशियन Tapas Das का कोलकाता में निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक
Tapas Das Death News तपस दास का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह बंगाल के पहले रॉक बैंड का हिस्सा थे। उन्होंने कई लोकप्रिय गानों को संगीत दिया था। वह बंगाल में काफी ज्यादा पॉपुलर थे। उनके बनाए हुए गाने आज भी फेमस है। बैंड के कुछ गानों का रीमेक भी किया गया था। तपस दास के निधन से फैंस दुखी हो गए है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Tapas Das Death News: तपस दास का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया है। वह कैंसर से जूझ रहे थे और कीमोथेरेपी करा रहे थे। पश्चिम बंगाल के महान म्यूजिशियन का रविवार 25 जून को निधन हो गया है। वह बांग्ला रॉक बैंड 'मोहिनर घोरागुली' का भी हिस्सा थे।
तपस दास को प्यार से क्या कहा जाता था?
तपस दास को प्यार से 'बपी दा' भी कहा जाता था। उनके निधन पर कई लोगों ने शोक जताया है। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल है। उन्होंने न सिर्फ एक लंबा नोट लिखा है बल्कि उन्होंने तपस दास को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने लिखा है,
"तपस दास (बपी दा) के निधन से मैं दुखी हूं। वे भारत के पहले रॉक बैंड मोहिनर घोरागुली का हिस्सा थे जोकि बांग्ला में था। उन्हें कैंसर हो गया था और हमारी सरकार उनके इलाज का पूरा खर्चा उठा रही थी। उनका इलाज एसएसकेएम अस्पताल में पिछले कुछ महीनों से चल रहा था। हमारा प्रयास है कि हम प्रतिभाशाली कलाकारों के परिवार का भी ध्यान रखें। मैं उनके निधन पर दुख जताती हूं और मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी सुतापा और उनके चाहने वालों के साथ है।"
रॉक बैंड मोहिनर घोरागुली कब बना था?
गौरतलब है कि आईकॉनिक बैंड ग्रुप 1975 में बनाया गया था। इसमें गौतम चट्टोपाध्याय, प्रदीप जाटव जी, तपस दास, रंजन घोषाल, विश्वनाथ विशु चट्टोपाध्याय, अब्राहम मजूमदार और तपेश बंदोपाध्याय शामिल थे। गौरतलब है कि मोहिनर घोरागुली को भारत का पहला रॉक बैंड माना जाता है। यह अपने समय से बहुत आगे था। इसमें ऑर्थोडॉक्स म्यूजिक कंपोजीशन बनाई जाती थी। वहीं, गाने में भी एक्सपेरिमेंट किए जाते थे। इनमें जॉर्ज और ऑल म्यूजिक का उपयोग किया जाता था।
मोहिनर घोरागुली के गाने पृथीबिता नकी का रिमेक कब किया गया था?
2006 में मोहिनर घोरागुली के गाने पृथीबिता नकी का रिमेक किया गया था। इसे प्रीतम चक्रवर्ती ने किया था, जिन्होंने गैंगस्टर फिल्म का गाना 'भीगी-भीगी सी' बनाया था। इस गाने को बांग्लादेशी गायक जेम्स ने गाया था। तपस दास के निधन पर कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी है और शोक प्रकट किया है। वहीं, कई लोग अभी भी इस बात को लेकर सदमे में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।