Tiger Shroff की मॉम Ayesha Shroff डेब्यू फ़िल्म में दिखती थीं ऐसी, फोटो हुई वायरल...
Tiger Shroff mother Ayesh Sharoff unrecognizable in old photo मोहनीश टार्ज़न वाले गेटअप में दिख रहे हैं। वहीं आएशा इतनी यंग हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger Shroff mom Ayesha Shroff photo from her debut film Teri Baahon Meon viral: सोशल मीडिया में इस वक़्त Face App Challenge ने सेलेब्रिटीज़ को अपनी गिरफ़्त में ले रखा है। इस एप के ज़रिए ज़्यादातर सेलेब्स अपनी उम्रदराज़ फोटो पोस्ट कर रहे हैं, मगर टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा श्रॉफ की अब एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जिसमें टाइगर भी अपनी मम्मी को पहचान नहीं पाएंगे। दरअसल, यह एक थ्रोबैक फोटो है, जिसे बॉलीवुड डायरेक्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
यह तस्वीर तब की है, जब आएशा 'श्रॉफ' नहीं 'दत्त' हुआ करती थीं। 1984 में आयी फ़िल्म तेरी बाहों में आएशा ने फीमेल लीड रोल निभाया था और इस फ़िल्म में मोहनीश बहल उनके हीरो थे। मोहनीश की यह दूसरी फ़िल्म थी। तेरी बाहों में हॉलीवुड फ़िल्म द ब्लू लगून का देसी वर्ज़न थी। फ़िल्म में मिथन चक्रवर्ती और परवीन बाबी ने मेहमान भूमिकाएं निभायी थीं, जबकि नवीन निश्चल और प्रेम चोपड़ा ने भी अहम किरदार निभाये थे।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मोहनीश टार्ज़न वाले गेटअप में दिख रहे हैं। वहीं, आएशा इतनी यंग हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। इस फ़िल्म के कुछ वक़्त बात ही आएशा ने जैकी श्रॉफ से शादी कर ली और फ़िल्मों में काम करना बंद कर दिया। कई साल बाद वो बतौर प्रोड्यूसर फ़िल्मों से जुड़ीं।
View this post on Instagram
बहरहाल, टाइगर अपनी मॉम आएशा के काफ़ी क़रीब हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। आएशा अब 59 साल की हो चुकी हैं और फ़िल्मों से दूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।