Exclusive : सुबह साढ़े पांच बजे उठाकर सनी देओल अपने बेटे करण से कराते है यह काम
असल मे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इसके बाद करण फिल्म वेले में भी नजर आए थे लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
मुंबई। देओल परिवार एक साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म 'अपने 2' में नजर आएगा और इस बार अपने के सीक्वल में सनी देओल के बेटे करन देओल भी बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के लिए करन ने फिट होकर बॉक्सिंग सीखने के लिए खूब मशक्कत की है।
असल मे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इसके बाद करण फिल्म वेले में भी नजर आए थे, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ऐसे में करण अपनी अगली फिल्म में हर हाल में ऑडियंस का दिल जीतने के लिए खूब मेहनत कर रहे है।
देओल परिवार से जुड़े करीबी सूत्र की मानें तो इन दिनों सनी देओल बेटे के बॉलीवुड करियर को लेकर काफी चिंतित हैं। इसलिए वह खुद करण के एक्टिंग करियर पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने करण की एक्टिंग निखारने के लिए भी करण को ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा सनी करण की फिटनेस पर न सिर्फ खुद ध्यान देते है बल्कि अगर मुम्बई में है तो वह वर्कऑउट भी खुद करवाते है।
सूत्र के मुताबिक बेटे करण को सनी देओल शुरुआत से ही सुबह साढ़े पांच बजे उठाकर वर्क आउट शुरू कराते थे और अगर कभी यह फिटनेस रूटीन सनी देओल की शूटिंग के चलते सुबह टूट जाता था तो अभिनेता रात को शूटिंग से लौटकर सोने से पहले करण को फिटनेस ट्रेनिंग देते थे ताकि करण का फिटनेस रूटीन मेंटेन रहे और करण पॉजिटिव और फिट रहे।
इस साल बॉबी और सनी देओल दोनों का शूटिंग शेड्यूल काफी बिजी है। एक तरफ जहां बॉबी देओल MX प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम 4' में बिजी है और आश्रम के अलावा इस साल बॉबी को दूसरे फिल्म प्रोजेक्टस की शूटिंग के लिए विदेश भी ट्रैवल करना है तो वही सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग अभी भी रुकी हुई है। 1 जुलाई से सनी देओल के 'गदर 2' की शूटिंग रिज्यूम करने की खबर है। अपने 2 की शूटिंग साल 2023 में शुरू होगी और शूट का पहला शेड्यूल विदेश में शूट होगा और फिल्म का कुछ हिस्सा पंजाब में शूट किया जाएगा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।