Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: नसबंदी पर बनी फिल्म में सनी क्या कर रहे हैं, यही इस फिल्म का आकर्षण है - बॉबी देओल

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 06:48 PM (IST)

    सनी और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज़' 8 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।

    Exclusive: नसबंदी पर बनी फिल्म में सनी क्या कर रहे हैं, यही इस फिल्म का आकर्षण है - बॉबी देओल

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता बॉबी देओल ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म पोस्टर ब्वॉयज़ की खास बात यह है कि इसमें सनी देओल हैं जिनकी भूमिका बिल्कुल अलग है। 

    बॉबी देओल कहते हैं, 'मैंने मराठी फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज़' देखी नहीं है तो मुझे उसका अंदाजा नहीं है। श्रेयस तलपड़े को सब पता है चूंकि उसने मराठी फिल्म का निर्माण किया था। उसे पता था कि जब हमें लेकर फिल्म बनाएगा तब फिल्म के पात्रों को कुछ हद तक बदलना पड़ेगा। भैया सनी देओल को जब लिया इस फिल्म के लिए तो लोग सोचने लगे कि नसबंदी पर बनी फिल्म में सनी देओल क्या कर रहा है। हमने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। सनी देओल का रोल इस फिल्म में उनकी ओरिजिनल छवि के एकदम विपरीत है।' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  संस्कारी हूं और संस्कारी ही रहूंगा, बोले पूर्व सेंसर चीफ़ पहलाज निहलानी

    गौरतलब है कि सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर श्रेयस तलपड़े ने फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज़' बनाई है। इस फिल्म का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने ही किया है। इसमें श्रेयस तलपड़े ने अभिनय भी किया है। यह फिल्म 8 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में सोनाली कुलकर्णी भी एक अहम रोल में है।