Emraan Hashmi की को-एक्ट्रेस संन्यासी बन पहुंचीं महाकुंभ, यूजर्स बोले- सारे पाप एक बार में धुल गए
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumb) में श्रद्धालुओं समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड की दुनिया के सितारे पहुंच रहे हैं। अब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ दो पॉपुलर फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस संगम में डुबकी लगाने पहुंचीं। बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस का धार्मिक रूप देखकर फैंस को थोड़ी हैरानी हुई। कुछ यूजर्स ने अभिनेत्री को ट्रोल भी किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कुछ फिल्मों का जिक्र सिनेमा लवर्स अक्सर करते हैं। इसमें जन्नत 2 और राज 3 शामिल हैं। इन दोनों मूवीज में एक्टर ने एक खूबसूरत अभिनेत्री के साथ स्क्रीन शेयर की थी। राज 3 में तो एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस के साथ 20 मिनट किसिंग सीन देकर रिकॉर्ड बना दिया था। अब इमरान की इस को-एक्ट्रेस को प्रयागराज के महाकुंभ में देखा गया।
संगम में डुबकी लगाने पहुंची एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि ईशा गुप्ता (Esha Gupta) हैं। उन्होंने बॉबी देओल की आश्रम में बोल्ड सीन दिए हैं। एक्ट्रेस उनकी ग्लैमरस लुक और हॉट अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
ईशा गुप्ता ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ।' एक्ट्रेस ने प्रयागराज जाने के बारे में एक वीडियो में बताया कि वह वहां एक्ट्रेस के रूप में नहीं, एक सनातनी बनकर पहुंची हैं। ईशा का कहना है कि सनातन में उनकी गहरी आस्था है। बता दें कि अभिनेत्री को देखने के लिए घाट पर उनके प्रशंसकों की भीड़ एकत्रित हो गई थी।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ आकर हो रहा सनातनी होने का गौरव… भारतीय अभिनेत्री और मॉडल ईशा गुप्ता ने संगम में लगाई डुबकी
View this post on Instagram
ईशा गुप्ता महाकुंभ में भगवा साड़ी पहनकर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है और उन्होंने हाथ जोड़कर डुबकी लगाई। इससे पहले भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन ईशा का धार्मिक स्थान पर पहुंचना चर्चा में आ गया है। यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं।
यूजर्स ने किया एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्ट
आश्रम फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का महाकुंभ पहुंचना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। वहीं, कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक ने लिखा, बॉबी देओल की याद आ गई। दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, जपनाम। तीसरे यूजर्स ने लिखा, ये ठीक किया तुमने अब सारे पाप साफ हो गए हैं। एक अन्य ने कहा, कुंभ को भी फैशन बना दिया। वहीं, एक यूजर ने आश्रम के डायलॉग को कॉपी करते हुए कहा, गुरुजी को जपनाम कहो। इसके अलावा भी ज्यादातर यूजर्स इस तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Photo Credit- Instagram
आश्रम में ईशा के बोल्ड लुक ने किया था हैरान
बॉबी देओल की आश्रम सीरीज के दूसरे सीजन में ईशा गुप्ता ने बोल्ड सीन दिए थे। इसमें उनके अंदाज को देखकर फैंस भी हैरान हो गए थे। वेब सीरीज में इंटीमेट सीन देकर उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को हिलाने का काम किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।