Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे गाली दी तो मैंने भी...'Humshakals की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने Esha Gupta के साथ किया गलत व्यवहार, गुस्से में लिया ये फैसला

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:09 AM (IST)

    लंबे समय से यह अफवाह है कि हमशक्ल की शूटिंग के दौरान ईशा गुप्ता (Esha Gupta) और फिल्म निर्माता साजिद खान के बीच काफी मतभेद हो गए थे। अब सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में अभिनेत्री ने आखिरकार इस बारे में खुलकर बात की है कि उनके बीच निजी और पेशेवर तौर पर क्या गलत हुआ था।

    Hero Image

    ईशा गुप्ता और साजिद खान के बीच मतभेद (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रुस्तम और बेबी जैसी मूवीज में काम कर चुकी ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने पॉपुलर डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) के साथ हमशक्ल्स में काम किया था। एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस दौरान उनके बीच एक बड़ा बुरा झगड़ा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में साजिद ने मांगी माफी

    सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में बातचीत में ईशा गुप्ता ने याद किया कि कैसे साजिद ने उनके साथ गाली-गलौज की और बहुत ही गंदा व्यवहार किया। ईशा ने बताया कि वह लगभग फिल्म छोड़ने वाली थीं, लेकिन प्रोड्यूसर ने फिर उनसे माफी मांगी और उन्हें फिल्म में बने रहने के लिए कहा। बाद में साजिद को भी माफी मांगनी पड़ी।

    Esha (4)

    यह भी पढ़ें: साजिद खान ने CBFC को सौंपे Housefull 5 के दो अलग-अलग वर्जन, क्या है इसके पीछे मेकर्स की मंशा

    सेट पर बिगड़ने लगी थीं चीजें

    इस अनुभव को याद करते हुए, ईशा ने स्वीकार किया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि चीजें इतनी खराब हो जाएंगी। फिल्म के साथ-साथ और साजिद के साथ उनका रिश्ता दोनों ही बिगड़ गए। लेकिन ईशा ने कहा कि सेट पर पूरी वाइब्स ही खराब हो चुकी थीं।

    मुझे गाली दी - ईशा

    ईशा गुप्ता ने कहा, "मेरा झगड़ा हुआ था। साजिद खान और मैं बिल्कुल भी एकमत नहीं थे और हमारे बीच एक अच्छी लड़ाई हो गई। यह एक बार हुआ और उसके बाद, चीजें कभी वैसी नहीं रहीं। देखिए, मुझे यह पसंद नहीं है कि लोग मुझे गाली दें। आपको हमेशा लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा आप चाहते हैं कि वे आपके साथ करें। यह इतना आसान है। उन्होंने मुझे गाली दी... फिर मैंने भी दी।"

    Esha (5)

    मैं आगे बढ़ गई हूं - ईशा

    ईशा ने कहा कि वह फिल्म से बाहर होना चाहती थीं और उन्होंने पक्का फैसला कर लिया था, लेकिन निर्माता की माफी ने उन्हें अपना मन बदलने पर मजबूर कर दिया। ईशा ने कहा, "मैं सेट से चली गई। मैं घर चली गई। मैं वहां नहीं रुकी। मैंने फिल्म से बाहर निकलने का भी मन बना लिया था। लेकिन निर्माता ने सबसे पहले माफी मांगी, साजिद से भी पहले। इससे मैं मान गई।" लड़ाई किस वजह से हुई इस पर बात करते हुए ईशा ने कहा,"कुछ लोग बात करने से पहले सोचते नहीं हैं... फ्रस्ट्रेटेड होते हैं। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती क्योंकि मैं इससे आगे बढ़ चुकी हूं।"

    यह भी पढ़ें: Dhamaal 4 में हुई इस बॉलीवुड हीरोइन की एंट्री, कॉमेडी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं एक्ट्रेस