Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशा गुप्ता का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

    देश भर में बीते दिनों से कोरोना के मामलें तेजी वृद्धि हो रही है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आ रहीं है। अब खबर आ रही हैं कि अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 10 Jan 2022 07:17 AM (IST)
    Hero Image
    Esha Gupta corona test came positive, isolated herself at home.

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश भर में बीते दिनों से कोरोना के मामलें तेजी वृद्धि हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आ रहीं है। अब खबर आ रही हैं कि अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, अत्यधिक सावधानियों के बावजूद, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। ईशा ने फैंस से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने का आग्रह करते हुए आगे लिखा, मुझे यकीन है कि मैं इससे मजबूत और तरीके से वापसी करूंगी। कृपया सुरक्षित रहे और मास्क लगाना न भूलें।

    वहीं ईशा गुप्ता से पहले शनिवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इनके अलावा दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, सोचो मेरे पास क्या है। एक भग्यशाली नंबर 7 बिस्तर। तेज बुखार और गले में जकड़न, लेकिन गोवा में मेरी सुपर मेडिकल टीम के साथ मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा, उम्मीद है कि सेल्फ आइसोलेशन के लिए कुछ दिनों में घर के लिए छुट्टी मिल जाएगी।

    Esha

    ये सेलेब्स भी जो चुके हैं पॉजिटिव

    हाल ही में विशाल ददलानी, मधुर भंडारकर, मिथिला पालकर, महेश बाबू, स्वरा भास्कर और लक्ष्मी मांचू का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं इनसे पहले निर्माता एकता कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल, करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, अंशुला कपूर, नोरा फतेही समेत सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को डॉक्टर के दिशा निर्देश अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया। 

    वहीं आपको बता दें कि कोरोना के चलते कई फिल्म की शूटिंग को रद्द कर आगे बढ़ा दिया गया है। जबकि कई मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है।