Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Esha Gupta Birthday: 'गरीबों की एंजेलिना जोली' कहने पर आता है गुस्सा, प्रोड्यूसर ने की थी ये 'गंदी' हरकत

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 07:33 AM (IST)

    Esha Gupta bold Photos ईशा गुप्ता को कई बार देखकर लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि वह एंजेलिना जोली की तरह लगती हैl ईशा गुप्ता को बॉलीवुड प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने एंजलीना जोली की हमशक्ल बताया थाl

    Hero Image
    Esha Gupta bold Photos: ईशा गुप्ता को प्रोड्यूसर ने कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Esha Gupta bold Photos: ईशा गुप्ता का 28 नवंबर को जन्मदिन हैl उन्होंने फिल्म जन्नत से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl ईशा गुप्ता 36 वर्ष की हो गई हैl ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ हैl ईशा गुप्ता को देखकर पहले लोगों को हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की याद आती थीl इसके चलते हुए उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस से की जाने लगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशा गुप्ता को महेश भट्ट ने एंजलीना जोली की हमशक्ल बताया था

    ईशा गुप्ता को कई बार देखकर लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि वह एंजेलिना जोली की तरह लगती हैl ईशा गुप्ता को बॉलीवुड प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने एंजलीना जोली की हमशक्ल बताया थाl इस बारे में जब ईशा गुप्ता से पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूंl कुछ समय पहले मैंने हमारी फोटो देखी और मुझे लगा कि ठीक है, कुछ चीजें मिल सकती हैंl' ईशा गुप्ता के अनुसार वह अपनी मां के जैसे दिखती हैंl एंजेलिना जोली बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है और बहुत लोकप्रिय हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Gupta (@egupta)

    गरीबों की एंजलीना जोली कहे जाने पर हो जाती हैं गुस्सा

    एंजलीना जोली के बारे में बताते हुए ईशा गुप्ता ने कहा था, 'मुझे लगता है मैं अपनी मां के जैसी दिखती हूंl एंजलीना जोली हॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस है लेकिन मुझे गरीबों की एंजलीना जोली कहे जाने पर गुस्सा आता हैl मुझे लगता है ऐसा कहकर वह अपने आपको गरीब कहते हैंl मैं जो भी हूं अपने माता-पिता के कारण हूंl' ईशा गुप्ता ने 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का पुरस्कार जीता हैl ईशा गुप्ता ने रुस्तम, बादशाहो और कमांडो 2 में काम किया हैl ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की थी जो कि बड़ी तेजी से वायरल हुई थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Gupta (@egupta)

    ईशा गुप्ता को प्रोड्यूसर ने कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था

    ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड के एक बड़े प्रोड्यूसर ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मना करने पर फिल्म से निकाल दिया थाl

    comedy show banner
    comedy show banner