Sunny Deol से जुड़े पर्सनल सवाल पर बोलीं ईशा देओल- 'मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं'
ईशा से जब पूछा गया कि क्या वह एक कदम आगे बढ़कर अपने भाइयों के साथ रिश्ते मजबूत कर रही है? इस पर उन्होंने कहा कि वह फोटो बहुत ही स्वाभाविक तरीके से ली गई थी। ऐसा नहीं था कि हम लोगों ने पहले से कोई योजना बनाई थी। हमारे परिवार में सब बहुत ही प्राइवेट इंसान हैं। हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।

ऐसा जरूरी नहीं कि प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों को लेकर हर बात पता हो। हर कलाकार इंटरनेट मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलक दिखाना पसंद नहीं करता है। देओल परिवार से सनी देओल, बाबी देओल और ईशा देओल भी इंटरनेट मीडिया पर अपने परिवार की झलक कम दिखाते हैं।
ऐसे में जब ईशा सनी अभिनीत फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग पर दिखीं, तो उनके प्रशंसक ईशा, सनी और बाबी को एक साथ देखकर काफी खुश हुए। उनकी तस्वीरों पर लोग कमेंट भी करने लगे थे कि तीनों साथ अच्छे लग रहे हैं। हालांकि ईशा ने इन तस्वीरों को कोई नई बात नहीं बताया है। एक साक्षात्कार के दौरान ईशा से जब पूछा गया कि क्या वह एक कदम आगे बढ़कर अपने भाइयों के साथ रिश्ते मजबूत कर रही है?
इस पर उन्होंने कहा कि वह फोटो बहुत ही स्वाभाविक तरीके से ली गई थी। ऐसा नहीं था कि हम लोगों ने पहले से कोई योजना बनाई थी। हमारे परिवार में सब बहुत ही प्राइवेट इंसान हैं। हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। इस बात से किसी को कुछ लेना-देना नहीं होना चाहिए कि मैं उन्हें (सनी और बाबी को) राखी बांधती हूं या नहीं।
हालांकि मैं यह भी जानती हूं कि हम कलाकार हैं, लोग हमसे जुड़ी इन बातों को जानना चाहते हैं। मैं जब छोटी थी, तब से उन्हें राखी बांधती आ रही हूं। अब भी बांधती हूं। लेकिन मैं यह किसी को साबित नहीं करना चाहती हूं। जैसे गदर 2 की स्क्रीनिंग की तस्वीरों को ही ले लीजिए, वह बहुत ही स्वाभाविक तरीके से हुआ।
लोग हमारी तस्वीरों को देखकर भावुक भी हुए। लेकिन हमारी एक साथ कई तस्वीरें हैं, जो हमने अपने परिवार में ली हैं। उल्लेखनीय है कि सनी और बाबी धर्मेंद्र की पहली पत्नी से बेटे हैं। वहीं ईशा और अहाना देओल उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटियां हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।