Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं अहंकारी नहीं हूं...Isha Deol को आज तक है इस गाने को छोड़ने का अफसोस, कहा- 'ये दीवार में सिर मारने जैसा है'

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 05:53 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल काफी समय बाद कमबैक की तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस फिल्म तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में लिए गए कुछ बेवकूफी भरे फैसलों के बारे में बात की। एशा ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए।

    Hero Image
    एशा देओल ने बताया उन्हें ऑफर हुआ था ये रोल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एशा देओल (Esha Deol) ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ बोल्ड डिसीजन्स लिए थे जिसकी वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। अपनी अपकमिंग फिल्म तुमको मेरी कसम के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने एक समय पर कुछ अच्छी फिल्मों को मना कर दिया था जोकि बाद में जाकर बड़ी बॉक्स-ऑफिस हिट हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने कई फिल्मों के लिए मना किया - एशा

    सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में एशा ने कहा,"कुछ बहुत अच्छी फिल्में थीं जो मैं कर सकती थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं क्या सोच रही थी, और मैंने उन्हें मना कर दिया। वे बड़ी हिट रहीं, जिसका श्रेय मैं ले सकती थी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ये निर्णय ईगो में आकर लिए तो उन्होंने तुरंत इससे मना कर दिया।

    यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी की बेटी जब गुस्से में हो गई थीं पागल, भरी महफिल में ईशा देओल ने अमृता रॉव को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

    एशा ने कहा मैं अहंकारी नहीं हूं

    एशा ने कहा,"नहीं नहीं, इतना अहंकारी मत बनाओ मुझे। जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी, तब मैं बहुत अच्छी, भोली और बहुत मासूम लड़की थी। मैं उतनी अहंकारी नहीं थी जितनी लोग सोचते हैं।"

    परिवार की वजह से कई फिल्में छोड़ीं

    उन्होंने बताया कि कुछ चीजों को उन्होंने डेट्स के कारण मना किया, जबकि कुछ अन्य फिल्में वो इसलिए नहीं कर पाईं क्योंकि उन्हें लगा कि वे उस भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सकतीं। इसके अलावा अपनी फैमिल वैल्यूज को ध्यान में रखकर मैंने कई रोल्स के लिए मना किया ताकि किसी को हर्ट ना हो।

    ऑफर हुआ था बॉलीवुड का ये हिट गाना

    वहीं एशा ने उन फिल्मों के बारे में भी बात की। एशा ने बताया कि उन्हें गोलमाल (2006) और ओमकारा (2006) मूवी का मशहूर गाना बीड़ी जलाइले भी ऑफर हुआ था लेकिन वो अपने कमिटमेंट्स की वजह से इन्हें नहीं कर पाईं। बाद में ये गाना बिपाशा बसु को ऑफर हुआ और उन्होंने इसमें बेहतरीन काम किया। एशा ने बताया कि उन्हें अब अपने इस फैसले पर काफी पछतावा भी होता है।

    साल 2002 में किया था डेब्यू

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल ने साल 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से डेब्यू किया था। एक अच्छी शुरुआत के बावजूद वो अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाईं। साल 2004 में फिल्म धूम के बाद से उन्हें थोड़ी बहुत पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार हिट फिल्मों के लिए संघर्ष करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Esha Deol से कम खूबसूरत नहीं हैं हेमा मालिनी की छोटी बेटी Ahana, बुक लॉन्च में सादगी से चुराया दिल